Know how many rounds of counting in Bihar | पटना साहिब के रिजल्ट में हो सकती है देरी: मीसा-लवली को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा; जानिए किस सीट का परिणाम आएगा पहले – Patna News

बिहार में एग्जिट पोल के बाद अब सभी की निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी हुई है। बिहार की सभी चालीस सीटों पर देश भर की नजर है। सबसे पहले किस लोकसभा सीट का रिजल्ट आएगा और आपको किस सीट के लिए ज्यादा इंतजार करना होगा। दैनिक भास्कर इन चालीस सीटों का परिणाम सबस

.

समझिए काउंटिंग प्रोसेस

मतगणना शुरू होने के पहले राजनीतिक पार्टियों के एजेंट को काउंटिंग सेंटर के अंदर एंट्री दी जाएगी। एंट्री सुबह 7:30 बजे तक ही होगी। सुबह 8 बजे स्ट्रॉन्ग रूम खोला जाएगा। पार्टियों के एजेंट और रिटर्निंग ऑफिसर के सामने स्ट्रॉन्ग रूम खुलेगा। इसके बाद ईवीएम को काउंटिंग टेबल पर रखा जाएगा। जहां मतगणनाकर्मी काउंटिंग प्रोसेस को आगे बढ़ाएंगे।

राजनीतिक पार्टियों के एजेंट को हर राउंड का डाटा दिखाया जाएगा। जरूरत पड़ी तो दोबारा भी दिखाया जाएगा। इसके बाद सहायक मतगणना अफसर कागजी कार्रवाई पूरी कर रिटर्निंग ऑफिसर के पास भेजेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर के हस्ताक्षर के बाद मत परिणाम को अनाउंस किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया में दस मिनट का वक्त लगेगा। हर राउंड की यही स्थिति होगी।

जानिए किस संसदीय क्षेत्र में कितनी फीसदी वोटिंग हुई थी

वोटिंग पर्सेंटेज में

वोटिंग पर्सेंटेज में

जानिए किस सीट पर पहले आ सकता है परिणाम

बिहार में 40 में से जिन सीटों पर कम मतदाता हुआ हैं, वहां के परिणाम पहले आ सकते हैं। जहां बूथों की संख्या भी कम है, उनके परिणाम भी जल्द सामने आने की उम्मीद है। सब कुछ सामान्य तरीके से हुआ तो शिवहर, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पाटलिपुत्र सीट के परिणाम सबसे पहले आ सकते हैं।

बिहार में आधे दर्जन ऐसे सीट हैं, जहां मतगणना 21 से 24 राउंड तक होगी। इसमें शिवहर, पाटलिपुत्र, काराकाट, सारण सीट शामिल है। जानिए किस सीट पर कितने राउंड की काउंटिंग होगी।

पटना साहिब और नवादा में सबसे अधिक राउंड की गिनती

निर्वाचन विभाग के मुताबिक संसदीय क्षेत्र पटना साहिब, नवादा और गोपालगंज में सबसे अधिक राउंड की गिनती है। पटना साहिब में 32, नवादा में 29 और गोपालगंज में 27 राउंट की गिनती होगी।

मतगणना की तैयारी को समझिए

निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना प्रक्रिया संपन्न होने तक जिले में 3 जून को शाम से 4 जून मतगणना प्रक्रिया समाप्ति तक धारा-144 लागू किया गया है। बिना परिचय पत्र दिखाए मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया गया है। सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।

मतगणना कर्मियों को निर्धारित समय से काउंटिंग हॉल में पहुंचना होगा। काउंटिंग निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। मतगणना तेजी से और बिना किसी चूक से करनी है। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण में ही निर्देशित किया जा चुका है।

थ्री लेयर में सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। मतदान केंद्र पर सीआईएसएफ, डीएपी सहित पुलिस बल तैनात किए गए हैं। मतगणना केंद्र की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद किया जाएगा। तीन जून की रात से इन इलाकों में पब्लिक परिवहन पर रोक लगा रहेगा।

2019 में बिहार में सबसे बड़ी जीत

मधुबनी लोकसभा सीट से एनडीए के भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार यादव ने रिकॉर्ड जीत हासिल की थी। उन्होंने वीआईपी के उम्मीदवार बद्री कुमार पूर्वे को चार लाख 54 हजार 106 वोट से पराजित किया था। भाजपा के अशोक कुमार यादव को पांच लाख 94 हजार 811 वोट मिले, जबकि वीआईपी के बद्री कुमार पूर्वे को एक लाख 40 हजार 705 मत मिले थे। तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार शकील अहमद थे। उन्हें एक लाख 31 हजार 416 मत हासिल किया।

सबसे कम अंतर से जीत

2019 लोकसभा चुनाव में जहानाबाद से जदयू के चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी का मुकाबला राजद के बाहुबली नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव से था। कांटे की टक्कर में चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने राजद प्रत्याशी सुरेंद्र यादव को 1751 मत से पराजित किया था। 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार में वह सबसे कम अंतर से चुनावी जीत थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *