KL Rahul got out on a no ball moments od Adelaide test first day | केएल राहुल नो बॉल पर कैच हुए: पंत-रोहित ने कैच छोड़ा, कोहली ने बैल्स बदली, फ्लडलाइट्स बंद होने से खेल रुका; मोमेंट्स

एडिलेड10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एडिलेड टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई। मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए।

शुक्रवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। केएल राहुल को एक ओवर में 2 जीवनदान मिले। ऑस्ट्रलिया की पारी के समय फ्लड लाइट्स बंद हो गई। शॉट खेलते समय राहुल के बैट से स्टिकर निकल गया। कोहली ने स्टंप बैल्स बदल दी। पढ़िए पहले दिन के टॉप-10 मोमेंट्स…

1. नो बॉल पर कैच हुए केएल राहुल

बोलैंड ने राहुल को अपने पहले ओवर में कैच आउट करा दिया था, लेकिन यह बॉल नो बॉल हो गई।

बोलैंड ने राहुल को अपने पहले ओवर में कैच आउट करा दिया था, लेकिन यह बॉल नो बॉल हो गई।

8वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर केएल राहुल को दो जीवनदान मिले। पहली गेंद पर राहुल कैच आउट हो गए। फील्ड अंपायर ने आउट करार दे दिया, राहुल लौटने लगे थे, विराट बल्लेबाजी के लिए ग्राउंड की ओर आने लगे थे। तभी थर्ड अंपायर ने बोलैंड की गेंद को नो बॉल करार दे दिया और राहुल आउट होने से बच गए।

इसी ओवर में राहुल को दूसरा जीवनदान मिला। उस्मान ख्वाजा ने स्लिप में उनका कैच छोड़ दिया।

इसी ओवर में राहुल को दूसरा जीवनदान मिला। उस्मान ख्वाजा ने स्लिप में उनका कैच छोड़ दिया।

इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उनका कैच उस्मान ख्वाजा से छूट गया। बोलैंड ने फुल लेंथ की गेंद फेंकी। गेंद राहुल के बल्ले के बाहरी किनारे से लग कर स्लिप में खड़े उस्मान ख्वाजा के हाथों में गई, लगा कि यह कैच हो जाएगा, लेकिन गेंद ख्वाजा के हाथों से छूट कर नीचे गिर गई। जीवनदान के वक्त राहुल खाता भी नहीं खोल सके थे, उन्होंने 37 रन बनाए।

2. फ्लडलाइट्स के कारण खेल रुका

लाइट बंद हो जाने के बाद दर्शकों ने अपने मोबइल की फ्लैशलाइट चालू कर ली थी।

लाइट बंद हो जाने के बाद दर्शकों ने अपने मोबइल की फ्लैशलाइट चालू कर ली थी।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर में फ्लडलाइट्स बंद हो गई। इसी समय सभी फैंस ने अपने मोबाइल की टॉर्च चालू कर कर ली। हर्षित राणा के ओवर की पांचवीं बॉल के बाद ग्राउंड्स की फ्लड लाइट्स बंद हो गई, जिसके बाद कुछ समय के लिए खेल को रोकना पड़ा।

फ्लडलाइट्स बंद हो जाने के बाद भारतीय प्लेयर्स आपस में बात करते हुए।

फ्लडलाइट्स बंद हो जाने के बाद भारतीय प्लेयर्स आपस में बात करते हुए।

3. राहुल के बैट का स्टिकर निकला

केएल राहुल ने 37 रन की पारी खेली।

केएल राहुल ने 37 रन की पारी खेली।

9वें ओवर में मिचेल स्टार्क बॉलिंग करने आए। इस ओवर की तीसरी बॉल उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर डाली। यहां राहुल ने स्क्वेयर कट खेला और बॉल चौके के लिए चली गई। शॉट खेलते समय राहुल के बैट से स्टिकर निकल गया, जो पिच के सामने गिर गया। इसके बाद राहुल ने उसे पिच से बाहर फेंक दिया।

4. विराट ने स्टंप्स की बैल्स बदली ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग में 29वां ओवर खत्म होने के बाद विराट कोहली ने स्टंप्स की गिल्लियां बदल दीं। यहां मार्नस लाबुशेन और नाथन मैकस्वीनी के बीच अच्छी साझेदारी हो रही थी। जिसके बाद विराट ने गिल्लियां बदल दीं। हालांकि, इसका कुछ फायदा नहीं हुआ और दोनों नॉटआउट ही लौट गए।

विराट बैल्स में फेरबदल करते हुए।

विराट बैल्स में फेरबदल करते हुए।

5. नीतीश का रिवर्स स्कूप पर सिक्स

नीतीश रेड्डी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।

नीतीश रेड्डी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।

भारत की बैटिंग के 42वें ओवर में 21 रन आए। स्कॉट बोलैंड के इस ओवर की दूसरी बॉल पर रिवर्स स्कूप शॉट खेलते हुए नीतीश ने थर्ड मैन के ऊपर से सिक्स लगा दिया। उन्होंने फिर अगली ही बॉल पर कवर्स की दिशा में चौका भी लगा दिया। इस ओवर की तीसरी बॉल पर उन्होंने डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स भी लगाया। इससे पहले 41वें ओवर में नीतीश ने स्टार्क को कवर्स के ऊपर से सिक्स भी लगाया था।

6. पंत की आंख में कीड़ा आया

ऑस्ट्रेलिया की पारी के तीसरे ओवर में ऋषभ पंत की आंख में कीड़ा आ गया। यहां ओवर की चौथी बॉल को ख्वाजा ने लेफ्ट किया, जिसे पंत ने ग्लव्स से पकड़ने को कोशिश की, लेकिन उसी समय उनकी आंख में कीड़ा गया और वह बॉल नहीं पकड़ पाए।

7. पंत-रोहित से मैकस्वीनी का कैच ड्रॉप हुआ

ओपनर नाथन मैकस्वीनी का कैच 1 रन पर रोहित ने छोड़ा।

ओपनर नाथन मैकस्वीनी का कैच 1 रन पर रोहित ने छोड़ा।

7वें ओवर की पहली बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर नाथन मैकस्वीनी को जीवनदान मिला। जसप्रीत बुमराह के ओवर की तीसरी बॉल मैकस्वीनी के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर और स्लिप के बीच में गई। पंत और रोहित दोनों ने इसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कैच छूट गया।

8. मैच की पहली गेंद पर जायसवाल आउट

पर्थ टेस्ट के शतकवीर जायसवाल इस मैच में शून्य पर आउट हो गए।

पर्थ टेस्ट के शतकवीर जायसवाल इस मैच में शून्य पर आउट हो गए।

एडिलेड टेस्ट की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। मिचेल स्टार्क की स्विंग लेकर अंदर आती गेंद पर वह फ्लिक करने गए, लेकिन गेंद उनके पैड्स पर लग गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने LBW की अपील की और फील्ड अंपायर ने आउट दे दिया। यशस्वी ने रिव्यू नहीं लिया और पवेलियन लौट गए।

9. मैक्स्वीनी ने पंत का कैच छोड़ा

नाथन मैकस्वीनी ने ऋषभ पंत को 5 रन पर जीवनदान दिया।

नाथन मैकस्वीनी ने ऋषभ पंत को 5 रन पर जीवनदान दिया।

26वें ओवर की पहली बॉल पर नाथन मैकस्वीनी ने ऋषभ पंत का कैच छोड़ दिया। यहां बोलैंड ने फुल लेंथ की बॉल डाली। जिस पर पंत ने ड्राइव किया। बॉल गली पोजिशन पर खड़े मैकस्वीनी के पास गई। उन्होंने डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ पाए। इस समय पंत 5 रन पर खेल रहे थे। इसी ओवर की पांचवीं बॉल पर कप्तान रोहित शर्मा LBW आउट हुए। उन्होंने 3 रन बनाए।

10. कमिंस ने बाउंसर पर विकेट लिया

ऋषभ पंत 21 रन बनाकर आउट हुए।

ऋषभ पंत 21 रन बनाकर आउट हुए।

33वें ओवर में भारत का छठा विकेट गिरा। पैट कमिंस के ओवर की 5वीं बॉल पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आउट हुए। वह अतिरिक्त उछाल लेती बॉल को संभाल नहीं पाए और गली में मार्नस लाबुशेन को कैच थमा बैठे। पंत ने 21 रन बनाए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *