राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कनबेहरी मोड़ के पास नेशनल हाईवे पार करने के दौरान बुधवार की रात तेज रफ्तार बेकाबू बाइक की चपेट में आने से एक 7 साल का किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किशोर की पहचान नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क
.

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजन
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि आदित्य कुछ दिन पहले अपनी नानी के घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कनबेहरी गांव आया हुआ था। कुछ सामान की खरीदारी करने के लिए वह नेशनल हाईवे के उस पार एक दुकान में जा रहा था। इसी दौरान सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार बेकाबू बाइक ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि, मौके का फायदा उठाकर बाइक सवार भागने की फिराक में था। ग्रामीणों ने खदेड़ कर बाइक को जब्त कर लिया। युवक से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों ने किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया।