किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड सहित पूरे जिले में लोग बाइक चोरों के आतंक से काफी परेशान है। जिसमें कार्रवाई करते हुए कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी हुई तीन बाइक को बरामद करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्
.
तीन बाइक बरामद
बिशनपुर थाना के थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने चोरी की तीन बाइक को बरामद करते हुए मौके से आनंद कुमार रजक के बेटे प्रशांत कुमार रजक, ( बिशनपुर निवासी ), मोहम्मद हाशिम के बेटे येहतेशाम ( हांडीभाषा निवासी ) के साथ अन्य दो नाबालिग को हिरासत में ले लिया है साथ ही पुलिस कांड दर्ज करते हुए अग्रसर कार्रवाई में जुट गई है।