Kirtan Darbar dedicated to Prakash Parv was organized | प्रकाश पर्व को समर्पित कीर्तन दरबार कराया – Amritsar News


अमृतसर| गुरुद्वारा बीबी कौलां जी कौलसर साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित कीर्तन दरबार करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा दीप सिंह गुरमत ज्ञान संगीत एकेडमी के विद्यार्थियों ने गुरु साहिब से हुकमनामा लेकर की।

.

इसके बाद भाई अमनदीप सिंह, माता विपनप्रीत कौर, भाई वरिंदर सिंह, भाई गुरचरण सिंह आदि ने अपने विचार साझा करते कहा कि पूरे विश्व के धर्मग्रंथों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी ही एकमात्र ऐसा धर्मग्रंथ है, जिसे गुरुओं ने अपने प्रयासों से संपादित किया है। इस मौके पर भाई अमनदीप सिंह, भाई अमतेश्वर सिंह अ​ादि मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *