Kinnaur’s Rupi Chora road closed due to falling rocks | किन्नौर का रूपी चोरा मार्ग चट्टानें गिरने से बंद: 3 पंचायतों का संपर्क टूटा, हजारों लोगों की आवाजाही बंद – Rampur (Shimla) News

भारी चट्टानें और मलबा गिरने बंद रूपी चौरा मार्ग।

लगातार बारिश से मंगलवार सुबह किन्नौर जिले में रूपी चोरा मार्ग भारी चट्टानें और मलबा गिरने से बंद हो गया। उस समय वहां कोई न होने से जानलेवा हादसा होने से बच गया। लेकिन इस घटना से तीन पंचायतों का संपर्क टूट गया। इससे हजारों लोगों की आवाजाही रुक गई। यह

.

रूपी चौरा मार्ग पर गिरे पत्थर और मलबा।

रूपी चौरा मार्ग पर गिरे पत्थर और मलबा।

स्थानीय लोगों ने की स्थाई समाधान की मांग

स्थानीय मनोज, राजीव, मुकेश, राज कुमार, प्रदीप, अजय कुमार, प्रमोद, अक्षय, विनोद कुमार, रोशन कुमार अतुल ने बताया कि निगुलसरी से चोरा तक यह क्षेत्र हर साल बारिश में भूस्खलन से जूझता है। सड़क बंद होने से परेशानी होती है। लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया।

मलबा हटाने का काम शुरू

लोक निर्माण विभाग, भावानगर के एसडीओ हितेश नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही मशीनें और मजदूर भेज दिए गए हैं। सड़क से मलबा हटाने का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द से जल्द सड़क बहाल करने की मांग की है

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *