Kinnaur wins trophy in Boxing Championship in Una | ऊना में बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में किन्नौर ने जीती ट्रॉफी: अंडर-19 गर्ल्स टीम ने जीते 6 स्वर्ण, 1 रजत पदक भी किया अपने नाम – Kinnaur News


गर्ल्स टीम ने किया शानदार प्रदर्शन।

किन्नौर जिले की अंडर-19 गर्ल्स बॉक्सिंग टीम ने ऊना में आयोजित बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। टीम ने कुल छह स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

.

प्रतियोगिता में टीम की मुक्केबाजों ने दमदार खेल दिखाया। 45 किलोग्राम वर्ग में नेहा, 51 किलोग्राम में राधिका, 54 किलोग्राम में दृष्टिता, 60 किलोग्राम में रिया, 64 किलोग्राम में संजना और हार्शिता ने स्वर्ण पदक हासिल किए। वहीं, 80 किलोग्राम वर्ग में सोनिया ने रजत पदक जीता।

किन्नौर ने कई बड़े जिलों को पीछे छोड़ा

इस शानदार प्रदर्शन के साथ, किन्नौर जिले ने अन्य प्रतिस्पर्धी जिलों को पीछे छोड़ते हुए चैम्पियनशिप जीती और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। टीम की इस सफलता पर एडीपीओ पवन लोकटस, कोच ओपिंदर नेगी सहित अन्य प्रशिक्षकों को बधाई दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *