उपायुक्त डॉ. मेजर शशांक गुप्ता हरी झंडी दिखाते हुए।
किन्नौर में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उपायुक्त डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान के टीम घर-घर जाकर लोगों की जांच व उपचार करेगी।
.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों को टी.बी के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
उन्होंने सभी पंचायत जन-प्रतिनिधियों व जिले वासियों से आग्रह किया कि वे इस अभियान को सफल बनाने व जिला को टी.बी मुक्त करने में अपना सहयोग करें। अन्य को भी इसके प्रति जागरूक करें।
उपायुक्त डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने अधिकारियों काे दिलाई शपथ।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुधीर ने इस अवसर पर क्षय रोग के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस रोग के उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस, जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. सूर्या बोरस, विभिन्न पंचायतों के जन-प्रतिनिधि, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कविराज नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।