kinnaur Rikangpio College Constitution Day Program | रिकांगपिओ महाविद्यालय में संविधान दिवस पर कार्यक्रम: कई प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई, पायल- नैनसी और अवंतिका पहले स्थान पर – Kinnaur News

किन्नौर के कालेज में शपथ लेती छात्राएं

ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ जिला किन्नौर में आज राजनीति शास्त्र व लोक प्रशासन विभाग द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के गणित विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. कुशाल शर्मा ने बतौर मुख

.

कार्यशाला के समन्वयक प्रो. कपूर चंद नेगी ने मुख्य अतिथि, प्राध्यापकों, सीएससीए के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं छात्र -छात्राओं का स्वागत करते हुए भारतीय संविधान की प्रस्तावना, रुपरेखा, मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों, विभिन्न संवैधानिक अनुच्छेदों, अनुसूचियों, भारत के संघीय व एकात्मक ढांचे, कार्यपालिका, न्यायपालिका तथा विधान पालिका इत्यादि के बारे में व्याख्यान प्रस्तुत किया।

रिकांगपिओ के कॉलेज में संविधान की शपथ दिलाती हुई अधिकारी

रिकांगपिओ के कॉलेज में संविधान की शपथ दिलाती हुई अधिकारी

प्रतियोगिताओं का आयोजन

इस अवसर पर युवा संसद का आयोजन, चित्रकला, नारा-लेखन, संवाद तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। चित्रकला में एंजेल को पहला, रवीशा को दूसरा और अवंशिका को तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। नारा लेखन में पायल ने प्रथम, अंजलि ने द्वितीय और ममता मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संवाद प्रतियोगिता में नैनसी पहले, सिया नेगी दूसरा और आयुष तीसरे स्थान पर रही।

रिकांगपिओ के कॉलेज में संविधान दिवस पर व्याख्यान देती छात्रा

रिकांगपिओ के कॉलेज में संविधान दिवस पर व्याख्यान देती छात्रा

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अवंतिका व शीतल ने पहला, अंजना व प्रीति ने दूसरा तथा कल्पना व दिव्या ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में संविधान जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *