किन्नौर में कचरा संग्रह के लिए खड़ी गाड़ी
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के रिकांगपिओ और कल्पा क्षेत्र में कचरा प्रबंधन की नई व्यवस्था शुरू की जा रही है। पोवारी में स्थापित वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के माध्यम से क्षेत्र में फैले कूड़े का निस्तारण किया जाएगा।
.
साडा (विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण) रिकांगपिओ पहले से ही डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन कर रहा है। लेकिन कचरे के उचित निस्तारण में कठिनाइयां आ रही थीं। उप मंडलाधिकारी और साडा सचिव अमित ने बताया कि कचरा संयंत्र में आ रही समस्याओं के कारण कचरा प्रबंधन बाधित हो रहा है।
नई व्यवस्था के तहत सभी निवासियों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करना होगा। यह नियम घरों, होटलों, होम स्टे, दुकानों और ढाबों पर लागू होगा। साडा प्रतिदिन घर-घर जाकर कचरा एकत्र करेगा।

जानकारी देते एसडीएम
कचरा संग्रह का शेड्यूल जल्द होगा जारी : एसडीएम
एसडीएम ने बताया कि कचरा संग्रह का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से इस व्यवस्था का लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में कचरा प्रबंधन से जुड़ी अन्य समस्याओं का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा।
एसडीएम ने क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नागरिकों से सहयोग की अपील की है।