Kinnaur Cloudburst Causes Damage Irrigation System Revenue Minister Jagat Negi Compensate Loss News Update | किन्नौर में बादल फटने से सिंचाई व्यवस्था को नुकसान: काशंग नहर क्षतिग्रस्त, राजस्व मंत्री बोले- भरपाई करेंगे – Kinnaur News


किन्नौर में बादल फटने की घटना से बड़ा नुकसान हुआ है। जिले के पांगी और रारंग सीमा पर स्थित काशंग में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। देर रात हुई इस घटना में काशंग नहर क्षतिग्रस्त हो गई। इस नहर से ठोपन, स्वादेन, रारंग, खादरा और आकपा गांव के किसानों की फसलों

.

शुक्रवार को कृषि विकास संघ रारंग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। संघ के प्रतिनिधियों ने राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी को स्थिति से अवगत कराया। मंत्री ने नुकसान का आकलन कर भरपाई का आश्वासन दिया है। कृषि विकास संघ रारंग के अध्यक्ष नवरतन नेगी और महासचिव रिंगचेन बिष्ट ने सरकार से नैहर के पुनर्निर्माण की मांग की है।

काशंग-जंगी सिंचाई नहर का पहला चरण 26 किलोमीटर लंबा है। राजस्व मंत्री से स्किब्बा में मुलाकात के दौरान संघ के अध्यक्ष रिंगचेन बिष्ट ने विस्तृत जानकारी दी। मंत्री ने जिला आपदा प्राधिकरण प्रबंधन को नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने नैहर के पुनर्निर्माण के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *