Kinnaur Army Jawan Dies Assam Tomorrow Last Pride News Update | हिमाचल के जवान की असम में मौत: तेज हवाओं के कारण गिरी टहनियों की चपेट में आए, कल सैन्य सम्मान सहित होगा अंतिम संस्कार – Kinnaur News

पुष्पेंद्र नेगी अपनी पत्नी कीर्ति नेगी के साथ। (फाइल फोटो)

हिमाचल के जवान की असम में मौत हो गई है, जिसकी जानकारी सेना ने परिवार को दी है। जवान की पहचान किन्नौर जिले के सांगला तहसील के थैमगारंग पंचायत के रहने वाले पुष्पेंद्र नेगी के तौर हुई है। 19 डोगरा रेजीमेंट में तैनात 29 वर्षीय नेगी तेज हवाओं से गिरी पेड़

.

सेना ने आज परिवार को सूचित किया है कि नायक पुष्पेंद्र की पार्थिव देह को असम से दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ लाया जाएगा। वहां से सेना के वाहन से उनके पैतृक गांव थैमगारंग ले जाया जाएगा। उनका कल अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

पुष्पेंद्र नेगी अपनी पत्नी कीर्ति नेगी के साथ।

पुष्पेंद्र नेगी अपनी पत्नी कीर्ति नेगी के साथ।

एक बच्चे के पिता नायक पुष्पेंद्र के परिवार में उनके पिता महेंद्र नेगी, माता सरला देवी, पत्नी कीर्ति नेगी और छह वर्षीय बेटा एतिक हैं। इस दुखद घटना से थैमगारंग और पूरे किन्नौर जिले में शोक की लहर है। परिवार गहरे सदमे में है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *