Kinetic DX Electric Scooter Launched: Retro-Inspired EV Starts at ₹1.12 Lakh, Up to 116km Range | काइनेटिक DX और DX+ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च: 116 किलोमीटर रेंज के साथ 90 किमी/घंटा स्पीड, शुरूआती कीमत ₹1.12 लाख


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Kinetic DX Electric Scooter Launched: Retro Inspired EV Starts At ₹1.12 Lakh, Up To 116km Range

मुंबई57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

काइनेटिक ग्रीन ने अपने विंटेज DX स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च कर दिया है। काइनेटिक DX दो वेरिएंट्स DX और DX+ में लॉन्च की गई हैं।

कंपनी का दावा है कि DX+ सिंगल चार्ज पर 116 किलोमीटर की रेंज देगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। इन स्कूटर्स की शुरूआती कीमत ₹1,11,499 रखी गई है।

स्कूटर को ₹1,000 से बुक किया जा सकता है। स्कूटर की डिलीवरी अक्टूबर 2025 से शुरू हो सकती है। इसके अलावा स्कूटर पर 3 साल या 30,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी दी है।

भारतीय बाजार में DX स्कूटर का मुकाबला TVS आईक्यूब, बजाज चेतक, और एथर Rizta से होगा।

काइनेटिक DX का रेट्रो-मॉडर्न लुक और डिजाइन

काइनेटिक DX इलेक्ट्रिक स्कूटर पुराने काइनेटिक होंडा DX की बॉक्सी लुक को बरकरार रखता है। इसके साथ ही इसे मॉडर्न टच भी दिया है।

रेट्रो स्टाइल: फ्रंट में राउंड LED हेडलैंप, रैप्टर-शेप्ड LED DRL, और ‘KINETIC’ लोगो के साथ बैकलिट फ्लाईस्क्रीन दिया है।

मॉडर्न टच: 8.8-इंच का कलर्ड LCD डिस्प्ले, जो पुराने DX के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसा है। इसके साथ ही स्कूटर में रेड रेडी स्टार्टर बटन दिया है।

बिल्ड और साइज: स्कूटर में मेटल बॉडी के साथ 704 मिमी लंबी सीट, 165 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, और 1314 मिमी व्हीलबेस मिलता है। इसमें 12-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं।

ब्रेकिंग: ड्यूल-चैनल ABS और 220mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

कलर ऑप्शंस: DX+ में रेड, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट, और सिल्वर कलर दिया है। वहीं DX केवल सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध है।

काइनेटिक DX रेंज और पावर

मोटर और बैटरी: काइनेटिक DX में 4.8 kW हब-माउंटेड BLDC मोटर और 2.6 kWh की बैटरी फ्लोरबोर्ड में दी गई है। ये 2,500-3,500 चार्जिंग साइकिल तक चलती है।

रेंज और स्पीड: DX में 102 किमी रेंज और 80 किमी/घंटा टॉप स्पीड, जबकि DX+ में 116 किमी रेंज और 90 किमी/घंटा टॉप स्पीड है। काइनेटिक का दावा है कि 25-30 किमी/घंटा पर क्रूज लॉक के साथ रेंज 150 किमी तक हो सकती है।

चार्जिंग: स्कूटर 0-50% 2 घंटे में चार्ज होता है। 0-80% चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं। वहीं फुल चार्ज 4 घंटे में होती है।

राइडिंग मोड्स: स्कूटर में टर्बो मोड्स, साथ ही K-कोस्ट रीजनरेटिव ब्रेकिंग, हिल-होल्ड, और रिवर्स पार्किंग असिस्ट दिया गया है ।

काइनेटिक DX स्मार्ट फीचर्स

स्मार्ट फीचर्स: 8.8-इंच LCD डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और टेलीकाइनेटिक एप के साथ जियो-फेंसिंग, व्हीकल ट्रैकिंग, और OTA अपडेट्स।

माय काइनेटिक AI: 14 भारतीय भाषाओं के साथ इटैलियन, जर्मन में वॉयस असिस्टेंट, जो अलर्ट, रिमाइंडर, और म्यूजिक प्ले करता है।

USB चार्जिंग पोर्ट: स्कूटर में 37-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज दिया गया है जिसमें फुल-फेस हेलमेट, हाफ-फेस हेलमेट आ सकता है। इसके साथ ही USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया है।

अन्य फीचर्स: कीलेस इग्निशन, पासवर्ड-बेस्ड ‘ईजी की’ सिस्टम, गाइड-मी-होम लाइट्स, और स्विचगियर पर हेल्पलाइन कॉल बटन दिया गया है। DX+ में एंटी-थेफ्ट अलार्म और राइड डेटा एनालिसिस जैसे अतिरिक्त फीचर्स हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *