जिले के प्रसिद्ध हनुमान टेकरी मंदिर पर फिल्मी गानों पर रील बनाने के मामले में पुलिस सख्त हो गई है। शनिवार को कैंट पुलिस ने टेकरी मंदिर पहुंचकर कार्यवाई की। ऐसे लोग जो रील बनाने में लगे हुए थे, उन्हे समझाइश दी गई। साथ ही मंदिर परिसर में बेवजह खड़े लोग
.
बता दें कि हनुमान टेकरी मंदिर पर फिल्मी गानों पर रील बनाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। पिछले दिनों हिंदू जागरण मंच ने भी प्रशासन को ज्ञापन देकर इस पर रोक लगाने की मांग की थी। ज्ञापन में कहा गया था कि जिले के धार्मिक स्थलों श्री हनुमान टेकरी मंदिर, बजरंगगढ़ किला, बीस भुजा देवी मंदिर बजरंगगढ़, आदि धार्मिक, ऐतिहासिक तथा पुरातात्विक महत्व के स्थलों पर कतिपय युवक युवतियों द्वारा सस्ती लोकप्रियता और निजी लाभ के लिए फूहड़ तथा आपत्तिजनक वीडियो रील आदि बनाकर भद्दे म्यूजिक के साथ में उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया जाता है। इससे न केवल बहुसंख्यक समाज की भावनाएं आहत होती हैं बल्कि इन धार्मिक, ऐतिहासिक तथा पुरातात्विक महत्व के स्थलों को लेकर भी लोगों के मन में गलत धारणा बनती है और कई बार विवाद व तनाव की आशंका भी निर्मित होती है।
SP संजीव कुमार सिंहा के निर्देशन में कैंट पुलिस की टीम शनिवार शाम हनुमान टेकरी पहुंची। पुलिस टीम ने पूरे परिसर में घूमकर वास्तविकता को देखा। मंदिर की सीढ़ियों, मुख्य मंदिर के सामने और मंदिर के अंदर जाकर पुलिस ने देखा। इस दौरान कई बच्चे रील बनाते हुए नजर आए। पुलिस टीम ने उन्हे समझाइश दी कि ऐसा न करें। ये जगह रील बनाने के लिए नहीं है। फिल्मी गानों पर रील न बनाएं।
कोचिंग छोड़कर टेकरी पहुंचे स्टूडेंट्स
जांच के दौरान टेकरी घाटी पर बैठे कुछ बच्चों और युवक युवतियों से भी पुलिस ने जानकारी ली। इस दौरान यह सामने आया कि कई स्टूडेंट्स घर पर कोचिंग का बोलकर टेकरी घूम रहे थे। पुलिस ने वहीं से उनके पैरेंट्स का नंबर लेकर उनसे बात की। पैरेंट्स को यह जानकारी थी कि बच्चे कोचिंग गए हैं। पुलिस ने उनसे कॉल कर पूछा कि उनके बच्चे कहां हैं तो उन्होंने कोचिंग जाना बताया। लेकिन, जब पुलिस ने बताया तो पैरेंट्स को पता चला की बच्चे तो कोचिंग की जगह कहीं और ही हैं। पैरेंट्स ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब से वह बच्चों पर ध्यान देंगे और यह कोशिश करेंगे कि बच्चे यहां वहां बेवजह न घूमें।
मां से बात कराने का बोला तो युवती को आया चक्कर
इसी बीच पुलिस ने टेकरी की घाटी पर एक कपल को रोका। उनसे जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि ऐसे ही बैठे थे। महिला पुलिसकर्मियों ने जब लड़की से कहा कि अपने पैरेंट्स से बात कराओ, तो लड़की ने चक्कर आने का बहाना किया और जमीन पर लेट गई। इसी तरह मंदिर परिसर में पीछे की तरफ बैठे एक कपल से पुलिस ने पूछा तो उन्होंने बताया कि उनकी सगाई होने वाली है। लड़का अशोकनगर जिले का था और लड़की गुना की थी। हालांकि, जब पुलिस ने उनके पैरेंट्स से बात की तो पता चला कि सगाई की बात झूठी है।



