kidnapped, money, looted, Shimla,Baluganj Police Station, case registered, Kidnapping | शिमला में युवक का अपहरण कर लूटपाट: जबरन गाड़ी में बैठा गूगल -पे से ट्रांसफर करवाये व जेब से लूटे , बाद में बाहर फैंका – Shimla News


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक युवक को सड़क से उठाकर लूट का मामला सामने आया है । युवक का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर उसके साथ लूट की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमर (25) साल ने पुलिस थाना बालूगंज में शिकायत दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आसाराम बिल्डिंग फागली शिमला ए/पी बेस्ट गैस एजेंसी के पास रहता है। उसने बताया है कि बुधवार देर शाम फागली के समीप सड़क से कुछ अज्ञात लोगों ने उसे जबरन कार में बैठाया और कुछ दूरी तक उसे ले गए। उसके साथ लूट की और उसे बाहर फेंक दिया।

करीब 25 हजार लूटे

पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि आरोपियों ने 4,5 हजार की नकदी और 20000 गूगल -पे से ट्रांसफर करवाए हैं । उसने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *