Kia Seltos 2025 launched at Rs 11.12 lakh | किआ की अपडेटेड 2025 सेल्टोस लॉन्च: तीन नए वैरिएंट्स के साथ 24 ट्रिम्स में मिलेगी, शुरुआती कीमत ₹11.12 लाख


नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

किआ इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपनी कॉम्पैक्ट SUV सेल्टोस 2025 के नए वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं। साथ ही कंपनी ने अपनी इस मिड साइड SUV की पूरी लाइन-अप को अपडेट भी किया है।

अपडेटेड 2025 सेल्टोस में 8 नए वैरिएंट पेश किए गए हैं। नए वेरिएंट के साथ सेल्टोस अब 24 ट्रिम्स में मिलेगी। कंपनी ने तीन फीचर-लोडेड वैरिएंट्स- HTE (O), HTK और HTK (O) भी पेश किए हैं।

इन सभी वैरिएंट में नए फीचर्स भी मिलेंगे। सेल्टोस 2025 के बेस मॉडल HTE (O) की कीमत ₹11.12 लाख (एक्स शोरूम) है। वहीं सेल्टोस का टॉप मॉडल X-Line ₹20,50,900 (एक्स शोरूम) में मिलेगा।

यहां देखें अपडेटेड 2025 सेल्टोस के वैरिएंट्स, ट्रिम्स और फीचर्स…

किआ सेल्टोस का माइलेज 17-20.7 kmpl

अपडेटेड सेल्टोस के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या CVT के साथ जोड़ा गया है। साथ ही इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी है, जो 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT के साथ आएगा।

इसके अलावा, अपडेटेड सेल्टोस में 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन भी दिया गया है, जो 6-स्पीड iMT या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आता है। किआ सेल्टोस का माइलेज इंजन और ट्रांसमिशन के आधार पर 17-20.7 kmpl यानी किलोमीटर प्रति लीटर तक है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *