Kia EV9 GT Electric SUV Revealed | किआ EV9 GT इलेक्ट्रिक एसयूवी रिवील: फोर व्हील ड्राइव ईवी में 501HP की पावर, 4.3 सेकेंड में 0-96kmph की रफ्तार पकड़ने का दावा


6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरियन कार मेकर कंपनी किआ मोटर्स ने आज (22 नवंबर) इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 GT को ग्लोबल मार्केट में रिवील कर दिया है। ये स्टैंडर्ड EV9 का अपडेटेड वर्जन है। इसमें स्टैंडर्ड EV9 की तुलना में ज्यादा पावरफुल मोटर सेटअप और स्टाइलिंग और मैकेनिकल अपडेट्स मिलते हैं। कार 501HP की पावर जनरेट करती है।

कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 4.3 सेकेंड में 0-96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। EV9 GT सबसे पहले अगले साल उत्तरी अमेरिका में बिक्री के लिए अवेलेबल होगी। इसके बाद अन्य देशों में बेची जाएगी। किआ ने हाल ही में भारत में स्टैंडर्ड EV9 को 1.3 करोड़ रुपए में लॉन्च किया था।

इसके अलावा, सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने कार को 6-सीटर लेआउट के साथ सिर्फ GT ट्रिम में पेश किया है। भारत में लॉन्च होने के बाद किआ EV9 GT का मर्सिडीज EQE SUV, BMW iX और ऑडी Q8 ई-ट्रॉन से मुकाबला रहेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *