Kia EV6 Price 2025; Car Specifications & Features Explained | किआ EV6 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, कीमत ₹65.9 लाख: प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV में फुल चार्ज पर 663km की रेंज, 27 एडवांस सेफ्टी फीचर्स


नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

किआ इंडिया ने आज (26 मार्च) भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV ईवी6 को लॉन्च कर दिया है। इसे ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) ऑप्शन के साथ सिंगल वैरिएंट सिंगल GT-लाइन में पेश किया गया है और इसकी कीमत 65.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रखी गई है, जो प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के बराबर है।

कोरियन ऑटोमेकर कंपनी इसके रियर-व्हील ड्राइव (RWD) ऑप्शन को बाद में उतारेगी। EV6 में पावर बैकअप के लिए 84kWh बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि किआ एक बार चार्ज करने पर 663km से ज्यादा कि रेंज देगी। कंपनी ने कार में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं। EV6 में 27 एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

किआ इंडिया ने इसकी बुकिंग जनवरी में ही शुरू कर दी थी। 2025 किआ ईवी6 का मुकाबला हुंडई आयनिक 5, वोल्वो सी40 रिचार्ज, मर्सिडीज-बेंज EQA और BMW iX1 से है। कंपनी ने कार को जनवरी-2025 में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इसे शोकेस किया था।

किआ EV6 फेसलिफ्ट डायमेंशन, डिजाइन

इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की ही तरह ये 4,695 मिमी, 1,890 मिमी और 1,550 मिमी है। इसकी व्हीलबेस भी पहले की ही तरह 2,900mm है। नए के बारे में बात करे तो इसमें, LED डे-टाइम रनिंग लैंप को ट्राइएंगुलर लैंप से बदल दिया गया है। इसके अलावा, निचली ग्रिल सहित बम्पर में छोटे-मोटे बदलाव इसे और ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। टेल-लाइट्स और रियर बम्पर में भी मामूली बदलाव है।

EV6 फेसलिफ्ट इंटीरियर

टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर अब दाईं तरफ नया किआ लोगो लगाया गया है। कार को स्टार्ट करने के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर जोड़ा गया है। ड्राइविंग में सहायता के लिए, ईवी6 एक बेहतर हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) और एक डिजिटल रियर-व्यू मिरर के साथ आती है। इसके अलावा AI- बेस्ड नेविगेशन सपोर्ट भी है।

किआ ने कर्व्ड पैनोरमिक स्क्रीन को बरकरार रखा है जिसमें इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेनमेंट के लिए 12.3 इंच के दो डिस्प्ले हैं। यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, एंबियंट लाइटिंग, एक वायरलेस चार्जर, एक डिजिटल की, व्हीकल-टू-लोड (V2L) क्षमता और ओवर-द-एयर (ओटीए) सॉफ़्टवेयर अपडेट भी ऑफर करेगा।

EV6 फेसलिफ्ट सेफ्टी फीचर्स

EV6 को 5-स्टार यूरो NCAP रेटिंग मिली है। हालांकि, यह प्री-फेसलिफ्ट था जिसे 2022 में क्रैश टेस्ट किया गया था। इसके एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट में फॉरवर्ड, रियर और ब्लाइंड-स्पॉट अवॉइडेंस असिस्ट शामिल हैं। इसके अलावा, एक रिवर्सिंग कैमरा सिस्टम और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *