विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में श्याम भक्तों के लिए हर शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक मंदिर के पट बंद रहेंगे। इस समय में बाबा के भक्त बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर पाएंगे। इस सम्बंध में श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सार्वजनिक सूचना जारी की है।
.
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया- प्राचीन परंपराओं को बनाए रखने और मंदिर की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से प्रत्येक शनिवार रात 10 बजे से रविवार सुबह 5 बजे तक श्याम बाबा के मंदिर के पट बंद रहेंगे।
इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य भक्तों की भीड़ को व्यवस्थित करना और मंदिर परिसर में कार्यरत कर्मचारियों को रेस्ट का समय प्रदान करना है। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे इस निर्धारित समयावधि के दौरान दर्शन के लिए मंदिर न आएं। यह कदम मंदिर की व्यवस्थित कार्यप्रणाली को बनाए रखने और भक्तों की सुविधा को प्राथमिकता देने के लिए उठाया गया है।