Khataal in the city, cattle on the road, accidents are increasing | शहर में खटाल, सड़क पर मवेशी, बढ़ रही हैं दुर्घटनाएं – Ranchi News


.

क्या आपके इलाके में भी ऐसी ही कोई समस्या है? आपके एतराज जताने पर भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है? आपके कंप्लेन के बावजूद संबंधित विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है? आपको ऐसी कोई भी दिक्कत आ रही है तो…

भास्कर को वॉट्सएप 9431363003 या ईमेल आईडी bhaskar.ranchi@dbcorp.in पर बताएं। हम आपकी समस्या सिस्टम तक पहुंचाएंगे और उसे दुरुस्त कराएंगे।

क्योंकि; समस्याएं हैं तो उन पर हमें आवाज बेधड़क उठानी होगी

रांची | शहर में खटाल चलाने पर रोक लगी हुई है। इसके बाद भी खटाल लगातार शहर के बीचों बीच चल रहे हैं। खटाल संचालक सुबह में दूध निकालने के बाद मवेशियों को सड़क पर छोड़ देते हैं। जिसका नतीजा यह हो रहा है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। मवेशी अचानक सड़क पर दौड़ने लगते हैं और बाइक सवार या किसी पैदल चलने वाले को मार देते हैं। कई बार तो बाइक सवार चालकों का गिरने से पैर तक टूट जा रहा है। शहर में खटाल चलाने वालों पर नगर निगम को कार्रवाई करनी है। लेकिन नगर निगम एक बार भी इन पर कार्रवाई करने नहीं जाता। सड़क पर मवेशी छोड़ने वालों पर जुर्माना भी लगाना है, लेकिन इन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाता। यही कारण है कि ये बिना डर भय के सड़क पर अक्सर मवेशी छोड़ देते हैं।

चुप्पी

तोड़ो

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *