कंगना रनोट का पोस्टर जलाते किसान।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनोट को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर के पक्ष में तथा कंगना रनोट का पूरे पंजाब में विरोध हो रहा है। इसी कड़ी तहत जिला रूपनगर के नूरपुर बेदी क्षेत्र में कीर्ति किसान मोर्चा से जुड़ी महिलाओं तथा किसानों द्वारा लफेड़ा दिवस मनाया
.
इस दौरान कीर्ति किसान मोर्चा की महिलाओं ने कंगना को लेकर कहा कि यह मंदबुद्धि औरत है। इसके दिमाग की जांच करवाना अनिवार्य है। कंगना बार-बार अपनी बददिमागी का सबूत पेश करती है। एयरपोर्ट पर भी इसी प्रकार इसने कुलविंदर कौर के साथ बदतमीजी की, जिस पर कुलविंदर कौर ने उसे थप्पड़ मार दिया।
कंगना के खिलाफ प्रदर्शन करती महिलाएं और किसान।
कंगना रनोट से मंगवाई थी माफी
कीर्ति किसान मोर्चा के वीर सिंह बड़वा, रणवीर सिंह रंधावा, धर्मपाल सैनी माजरा आदि नेताओं ने कहा कि कंगना रनोट ने थप्पड़ लगने के बाद सोशल मीडिया पर आकर पंजाब के लोगों को आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बताया, जिसे लेकर वह उस पर पुलिस शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं। इस मामले में कुलविंदर कौर के साथ अगर किसी भी प्रकार की पुलिस तथा किसी भी एजेंसी ने नाइंसाफी की तो पंजाब के लोग सड़कों पर उतर आएंगे। इस मौके महिला किसान नेताओं ने कंगना रनोट के पोस्टर पर चप्पल जूते की बौछार कर दी तथा अंत में उसके पोस्ट को जलाया गया।
आपको बता दें कि, आज प्रदर्शन करने वाली कीर्ति किसान मोर्चा की वही महिलाएं हैं, जिन्होंने 3 दिसंबर 2021 को किरतपुर साहिब के पास कंगना रनोट की गाड़ी को घेर लिया था। उस वक्त कंगना द्वारा पंजाब की महिला किसानों को 100 दिहाड़ी वाली पेड वर्कर बताया था। जिसके बाद कंगना ने माफी मांगी थी। इसके बाद ही कंगना को चंडीगढ़ के लिए रवाना होने दिया गया था। आज फिर उसी जंथेबंदी ने कुलविंदर कौर के पक्ष में मोर्चा खोला है।