आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस
पंचकूला पुलिस ने 2021 में हुए खड़क मंगोली हत्याकांड के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सूरज (25) को माजरी चौक से गिरफ्तार कर लिया है। बिहार के रहने वाले इस आरोपी को आज सेक्टर-1 स्थित पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उस
.
खड़क मंगोली में 2021 में हुई इस हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस पिछले दो साल से इस मामले की जांच कर रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं, जो मामले की जांच में मददगार साबित होंगे।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की गिरफ्तारी से न केवल दो साल पुराने इस हत्याकांड का खुलासा होगा, बल्कि इससे जुड़े अन्य पहलुओं पर भी प्रकाश पड़ेगा। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।