Khanpur MLA wrote a letter to the Medical Minister | खानपुर विधायक ने चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र: बकानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बताई समस्याएं, जल्द समाधान की मांग – jhalawar News


विधायक सुरेश गुर्जर ने शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के नाम पत्र लिखकर बकानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रही समस्याओं से अवगत कराया है।

खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर ने शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के नाम पत्र लिखकर बकानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रही समस्याओं से अवगत कराया है। उन्होंने जल्द सेवाएं शुरू करने और समाधान करने की मांग की है।

.

खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर ने पत्र लिखकर बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र खानपुर के अंदर आने वाले राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकानी में इलाज के लिए बकानी तहसील क्षेत्र के करीब 175 गांवों सहित पास ही मध्य प्रदेश से भी मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। अस्पताल में प्रतिमाह 100 से अधिक प्रसव होते हैं। ऐसे में बकानी अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ नहीं होने से महिलाओं को बकानी से करीब 42 किलोमीटर दूर झालावाड़ जिला अस्पताल में इलाज के लिए जाना पड़ता है। ऐसे माताओं बहनों की परेशानी को देखते हुए बकानी अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की जाएं। क्षेत्र में दांत के मरीजों और आंखों के इलाज के लिए भी मरीजों को झालावाड़ जाना पड़ता है। अस्पताल में दांत का डॉक्टर और नेत्र रोग सहायक की नियुक्ति की जाए।

बकानी अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं द्वारा रक्त दिया जाता है। बकानी अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू की जाएं। बकानी अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन भी मिल चुकी है। सोनोग्राफी मशीन को सुचारु रूप से चलाने के लिए जल्द से जल्द डॉक्टर की नियुक्ति कर मशीन को चालू करवाया जाएं। जिससे मरीजों को लाभ मिल सके। विधायक ने बताया कि बकानी सीएचसी पर डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने के लिए भी सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं, लेकिन अभी तक हॉस्पिटल में डिजिटल एक्सरे मशीन नहीं आई है। ऐसे में बकानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द यह सभी व्यवस्थाएं शुरू करवाई जाए, ताकि क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *