खन्ना के दोराहा में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन को रोका और रेलवे ट्रैक पर तड़प रहे घायल युवक को दोराहा रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। ट्रेन स्टाफ ने घायल को बचाने की पूरी कोशिश की। लेकिन युवक
.
चश्मदीद बोला पांव अटकने के बाद गिरा युवक
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद विवेक ने बताया कि वे लोग दोराहा के नजदीक एक फैक्ट्री में काम करते हैं। आज तीन-चार लोग मोबाइल सिम लेने गए थे। वहां इन्होंने मरने वाले युवक को भी शराब पिला दी।
हादसे में बाद डाइवर ने रोक दी ट्रेन।
इसके बाद युवक रेलवे ट्रैक पार रहा था। उधर से तेज रफ्तार से गाड़ी आ रही थी। देखते ही देखते पांव अटकने से युवक गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन वालों ने देखा कि सांस चल रही है, तो उसे साथ ले गए।
स्टेशन पर आकर मौत
जीआरपी दोराहा के एएसआई हिम्मत सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना के बारे में सूचना मिली तो उन्होंने अपने कर्मचारियों को मौके पर भेजा। रेलवे स्टेशन पर जब घायल युवक को लाया गया था तो वहां उसकी मौत हो गई। शव को सिविल अस्पताल खन्ना की मोर्चरी में रखवाया गया है। फैक्ट्री वालों से बात करके मृतक के परिवार वालों का पता किया जा रहा है।