Khanna truck canter accident driver death | खन्ना में सिलेंडरों से भरे ट्रक- कैंटर में टक्कर: ड्राइवर की मौत- साथी घायल, गड्‌ढे से बचने के लिए मारा कट, ट्रक चालक फरार – Khanna News

खन्ना में ट्रक और कैंटर के बीच हुई टक्कर

खन्ना में गांव भादला के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में कैंटर ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं सिलेंडरों से भरे ट्रक के चलते यहां बड़ा हादसा होने से टल गया। मृतक की पहचान अनवर अली निवासी हरीपुर बरवाला रोड, डेरा बस्सी के तौर पर हुई। उसका साथी लक्की

.

कैंटर के केबिन में फंसा चालक

कैंटर के केबिन में फंसा चालक

गड्ढे से ट्रक बचाते हुई टक्कर

जानकारी के अनुसार सड़क के बीच बड़ा गड्ढा है। यहां से जब गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक निकलने लगा तो ड्राइवर ने ट्रक को बचाते हुए कट मार दिया। सामने से आ रहा स्क्रैप से भरा कैंटर ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कैंटर का अगला केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर अनवर अली बुरी तरह से केबिन में फंस गया।

खन्ना में कैंटर और ट्रक में हुई भिड़ंत

खन्ना में कैंटर और ट्रक में हुई भिड़ंत

सड़क सुरक्षा फोर्स ने ड्राइवर को निकाला

सड़क सुरक्षा फोर्स के सब इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद उनकी टीम वहां पहुंची। केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया। ड्राइवर और उसके साथी लक्की को एम्बुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने अनवर अली को मृतक घोषित किया।

गैस लीक और बड़ा धमाका होने से बचा

हादसे में पहले जब ड्राइवर ने गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को गड्ढे से बचाया तो यहां अनबैलेंस होने से ट्रक पलट सकता था और बड़ा धमाका हो सकता था। वहीं कैंटर से टक्कर के चलते अगर किसी सिलेंडर से गैस लीक हो जाती तब भी बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *