Khanna Saharanpur Married woman murdered | खन्ना में सहारनपुर की विवाहिता की हत्या: पति-बेटे के साथ जा रही थी मायके, चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान – Khanna News


मौके पर पहुंचकर जांच करती पुलिस टीम

खन्ना में नेशनल हाईवे पर संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला का मर्डर कर दिया गया। शव को खन्ना पुलिस लुधियाना के शिमलापुरी से लेकर आई। फिलहाल मर्डर की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। जिसके चलते अभी आरोपियों का भी कोई सुराग नहीं मिला है।

.

पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है। मृतका के घर के आसपास लगे कैमरों के अलावा शिमलापुरी से लेकर खन्ना में वारदात वाले स्थल तक मुख्य जगहों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। मृतका की पहचान रीना (25) निवासी शिमलापुरी (लुधियाना) के तौर पर हुई है।

पति संग मायके जा रही थी रीना

रीना का मायका सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में हैं। रीना के मायके में शादी समारोह है, जिसके चलते आज सुबह रीना, उसका पति गौरव कुमार और करीब 5 साल का बेटा सहारनपुर जा रहे थे। तीनों आई-20 कार में सवार थे। लुधियाना के शिमलापुरी में ही हलवाई की दुकान चलाने वाले गौरव ने पुलिस को बताया कि उसे रास्ते में कार के टायरों में हवा कम लग रही थी। जब वे खन्ना के गांव गगड़माजरा के पास पहुंचे तो उसने नेशनल हाईवे पर दूसरी तरफ पेट्रोल पंप देखा।

उसने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी की। वह अपने बेटे को लेकर दूसरी तरफ पेट्रोल पंप से यह पता करने चला गया कि क्या कार में हवा भर दी जाएगी। जब वह वापस आया तो देखा कि उसकी पत्नी कार में ही गिरी पड़ी थी। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। इससे वह घबरा गया और ऐसे ही पत्नी को पहले एक निजी अस्पताल लेकर गया, वहां डाक्टरों ने जवाब दे दिया तो वह शिमलापुरी (लुधियाना) अपने घर ले गया। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी।

खन्ना पुलिस लेकर आई शव

खन्ना के डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी, सदर थाना के एसएचओ सुखविंदरपाल सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों की टीम लुधियाना में शिमलापुरी गई। वहां आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। फिर रीना का शव सिविल अस्पताल खन्ना लाया गया। पुलिस गौरव कुमार की कॉल डिटेल खंगाल रही है। उसकी पत्नी की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है। गौरव कुमार की स्टेटमेंट को भी शक की नजर से देखा जा रहा है।

डीएसपी भाटी ने कहा कि सहारनपुर से रीना के मायके वाले भी आ गए हैं। पुलिस परिवार के बयान दर्ज करके अगली कार्रवाई कर रही है। आरोपियों का पता लगाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। जल्द इस केस को ट्रेस किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *