Khanna No trace transporter kidnapped | खन्ना में थाने में हंगामा, नारेबाजी: किडनैप किए ट्रांसपोर्टर का कोई सुराग नहीं, 48 घंटे का अल्टीमेटम, जीटी रोड जाम करेंगे – Khanna News


खन्ना की अनाज मंडी के बाहर ट्रांसपोर्ट यूनियन से 26 जून को किडनैप हुए ट्रांसपोर्टर राज कुमार का 25 दिनों से कोई सुराग न मिलने पर परिजनों में गुस्से की लहर है। पुलिस की कार्यशैली से खफा परिवार और मोहल्ले के लोग इकट्ठे होकर सिटी थाना पहुंचे। वहां पुलिस

.

सीआईए कर्मी को टीम से बाहर निकालने पर रोष

राजकुमार के भाई टेक चंद ने बताया कि 26 जून से पुलिस और परिवार वाले राजकुमार की तलाश कर रहे हैं। पुलिस की एक जांच टीम बनाई गई। जिसमें सीआईए स्टाफ के कर्मियों को शामिल किया गया था।

एक कर्मी राजबीर सिंह ने सभी कैमरे चेक करने के बाद केस को काफी हद तक ट्रेस करने में मेहनत की। जब आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई तो चलती जांच के बीच राजबीर सिंह को बाहर कर दिया गया। जिस कारण पूरी जांच ही प्रभावित हो गई और आरोपी फरार होने में भी सफल रहे।

इस बात को लेकर उनमें गुस्सा है कि राजबीर को जांच टीम से बाहर क्यों किया गया। टेक चंद ने बताया कि आज एसएचओ विनोद कुमार से बैठक हुई। जिसमें सबसे पहले राजबीर सिंह को टीम में दोबारा शामिल करने का भरोसा दिलाया गया। साथ ही दावा किया गया कि 48 घंटे के भीतर पुलिस किसी अंजाम तक पहुंचेगी। इस भरोसे के बाद सभी लोग थाने से बाहर आए हैं। 48 घंटे में पुलिस ने संतुष्टजनक काम नहीं किया तो वे सड़कों पर आएंगे।

250 किलोमीटर दूर जंगल में मिले पुर्जे

खन्ना अनाज मंडी से राज कुमार की महिंद्रा पिकअप गाड़ी किराए पर की गई थी और फिर उसे किडनैप कर लिया गया था। यहां से करीब 250 किलोमीटर दूर तरनतारन इलाके में जंगल के बीच एक समुदाय के डेरे के पास गाड़ी के पुर्जे मिले हैं। खन्ना पुलिस वहां तक पहुंच गई थी।

लेकिन पुलिस की गाड़ियों को आधा किलोमीटर दूर देख आरोपी वहां से फरार हो गए थे। एसएचओ विनोद कुमार ने भी इस बात को स्वीकार किया कि काफी हद तक केस को ट्रेस कर लिया गया है। गाड़ी के पुर्जे बरामद कर लिए हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे।

यह है मामला

सिटी थाना पुलिस ने राज कुमार के बेटे प्रिंस की शिकायत पर अज्ञात लोगों खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, पिछले काफी समय से उसके पिता बलेरो पिकअप गाड़ी नंबर पीबी 10 जीके 0512 चलाते हैं। 26 जून 2024 को उसके पिता के पास खटड़ा ट्रांसपोर्ट में एक मोना व्यक्ति आया जिसने उनके पिता को बताया कि उसकी गाड़ी मंजी साहिब के पास खराब हो गई है, क्योंकि उसकी गाड़ी सब्जी से भरी खड़ी है के चलते उसे टो कर खन्ना सब्जी मंडी की दुकान नंबर पांच पर लेकर आना है।

किराया तय होने के उपरांत वक्त करीब 8 बजे वे दोनों लोग मंजी साहिब की ओर चल पड़े थे। तभी 20 से 25 मिनट के उपरांत जब उसके पिता का मोबाइल स्विच आफ आने लगा तो वह पिता की तलाश में निकल पड़े। आज तक कोई सुराग नहीं मिला।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *