Khandwa: Two Innocent Youths Beaten Over Cow Theft Suspicion, 18 Villagers Booked by Police | गाय-भैंस चोरी के शक में दो निर्दोष युवकों की पिटाई: खंडवा में बर्थडे मनाकर लौट रहे थे, असली चोर भाग गए; 18 पर FIR – Khandwa News


असली चोरों को पकड़ने के लिए मोघट रोड़ थाने पर पहुंचे लोग।

खंडवा में गाय-भैंस चोरी के शक में सोमवार रात ग्रामीणों ने दो युवकों को बेरहमी से पीट दिया। बंधक बनाकर उनकी धुनाई कर दी, रात में ही दोनों को पुलिस ने छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस जांच में दोनों बेकसूर निकले।

.

पता चला है कि दोनों युवक तो बर्थडे मनाकर किसी फॉर्म हाउस से लौट रहे थे। इस बीच असली चोर भाग निकले। पुलिस ने आज (मंगलवार) 18 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हाथ-पैर बांधकर रॉड से मारपीट हुई मामला थाना मोघट रोड़ क्षेत्र के ग्राम टिटगांव का है। दोनों युवक टिटगांव रोड स्थित एक फॉर्म हाउस में जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जब वे गुटखा लेने बाहर निकले, तो ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और गाय-भैंस चोरी के शक में पूछताछ करने लगे।

ग्रामीणों ने उनके हाथ-पैर बांध दिए और डंडे व लोहे की राड से जमकर मारपीट की। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को छुड़ाया, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बिजौरा गांव से चोरी हुई थी भैंसे जांच में यह भी सामने आया कि घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही असली चोर लोडिंग वाहन छोड़कर भाग गए। वाहन में चार भैंसे मिली हैं। सूचना मिली कि बिजौरा गांव से भैंसे चोरी हुई हैं। मामले में थाना जावर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भैंसों और लोडिंग वाहन को जब्ती में लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *