Khan Sahab’s Father Dies in Phagwara; Namaz-e-Janaza at 12 PM, Music Industry Mourns | पंजाबी सिंगर खान साहब के पिता का नमाज-ए-जनाजा आज: फगवाड़ा में हार्टअटैक से हुई मौत; लंबा समय साऊदी में रहे, बेटे के कहने पर लौटे – Jalandhar News

खान साहब ने अपने माता-पिता के साथ सोशल मीडिया पर डाली पुरानी पोस्ट।

पंजाबी संगीत जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर सिंगर खान साहब के पिता इकबाल मुहम्मद (70) का निधन हो गया है। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खान साहब के पिता फगवाड़ा में अपने बेटे के निवास पर आए हुए थे, जहां उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक

.

इसके बाद खान साहब के पिता के पार्थिव शरीर को उनके गांव भंडाल दोना ले जाया गया है, जहां आज दोपहर 12 बजे नमाज-ए-जनाजा अदा की जाएगी।

उधर, 3 हफ्ते के भीतर माता परवीन बेगम और अब पिता इकबाल मुहम्मद की मौत से सिंगर और उनके परिवार में शोक की लहर है। संगीत जगत की हस्तियों और खान साब के प्रशसंकों ने इस पर गहरा दुख जताया है।

खान साहब नवाज ए जनाजा की जानकारी।

खान साहब नवाज ए जनाजा की जानकारी।

पत्नी की मौत से काफी दुखी थे खान साब के पिता खान साहब के करीबी दोस्त सरबर गुलाम सब्बा ने बताया कि खान साहब के पिता इकबाल मुहम्मद कुछ समय पहले अपनी पत्नी के देहांत के बाद से काफी उदास चल रहे थे। वह पहले सऊदी अरब में नौकरी करते थे, लेकिन जब खान साहब एक सफल सिंगर बने तो उन्होंने अपने पिता को सऊदी अरब से भारत बुला लिया था। तब से वे अधिकतर समय अपने गांव पंडाल दोना और कुछ दिन फगवाड़ा में रहते थे।

सब्बा ने बताया, “खान साहब ने अपने पिता से कहा था कि आपने विदेश में रहकर हमारी अच्छी परवरिश की, अब भारत में रहकर पांच वक्त की नमाज अदा करें।” लेकिन माता के देहांत की बात को उन्होंने दिल पर ले लिया और उस दिन के बाद से वे गुमसुम रहने लगे थे।

संगीत जगत में शोक की लहर फरोज खान शोक व्यक्त किया

पंजाबी सिंगर मनमोहन वारिस।

पंजाबी सिंगर मनमोहन वारिस।

खान साहब के पिता के निधन की खबर से पंजाबी संगीत और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।पंजाबी सिंगर फिरोज खान ने कहा, “खान साहब के पिता बहुत ही मीठे स्वभाव के इंसान थे, हमेशा अल्लाह की बंदगी की बातें करते थे। अल्लाह ताला उनकी आत्मा को शांति दे।

पंजाबी सिंगर बूटा महमद।

पंजाबी सिंगर बूटा महमद।

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार मनमोहन वारिस और बूटा मोहम्मद ने भी गहरा दुख व्यक्त किया। बूटा मोहम्मद ने कहा, खान साहब को ऐसा गहरा घाटा हुआ है, जिसे पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन हम उनके साथ हैं। मां बाप साया सिर उठना जहान खत्म होने के बराबर होता है।

पंजाबी सिंगर नछतर गिल।

पंजाबी सिंगर नछतर गिल।

वहीं प्रसिद्ध सिंगर नछत्तर गिल ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि, “उनके पिता की रूह को परमात्मा अपने चरणों में स्थान दे।”

—————————–

पंजाबी सिंगर की माता के बाद पिता का निधन:पत्नी की जुदाई का सदमा बर्दाश्त न कर सके; बाथरूम में नहाते वक्त हार्ट अटैक आया

मशहूर पंजाबी सिंगर खान साब के पिता इकबाल मुहम्मद (70) का निधन हो गया। सोमवार सुबह वह बाथरूम में नहा रहे थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद उनको जालंधर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दे दिया।​​​​​​​ (पूरी खबर पढ़ें)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *