khan family reunites for lunch at Malaika arora new restaurant salim khan struggles with stairs grandson Arhaan helps dadi Salma and Helen | मलाइका अरोड़ा के रेस्टोरेंट में पहुंची खान फैमिली: सलीम खान स्टाफ का हाथ थामकर सीढ़ियां चढ़ते दिखे, फैंस बोले- आपको सैल्यूट है

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Khan Family Reunites For Lunch At Malaika Arora New Restaurant Salim Khan Struggles With Stairs Grandson Arhaan Helps Dadi Salma And Helen

41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने बेटे अरहान खान के साथ मिलकर एक नया रेस्टोरेंट खोला है। इस बीच उनके रेस्टोरेंट में पूरा खान परिवार पहुंचा, जिसमें एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड अरबाज खान भी शामिल थे। लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान सलीम खान और उनकी पत्नी सलमा खान पर गया, जिन्हें स्टाफ द्वारा सहारा देते हुए रेस्टोरेंट के अंदर ले जाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और फैंस इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

दरअसल, वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टाफ मेंबर्स सलीम खान का हाथ थामकर उन्हें लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और स्टाफ का सहारा लेकर अंदर दाखिल हुए।

इस दौरान सलमा खान भी नजर आईं, जिन्हें सहारा देकर रेस्टोरेंट के अंदर ले जाया गया। वहीं, अरहान अपनी सौतेली दादी हेलेन का हाथ थामकर उन्हें रेस्टोरेंट के अंदर ले जाते हुए दिखे।

वहीं, इन वायरल वीडियोज पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘सलीम जी को सल्यूट है, जिनके लिए ये सीढ़ियां चढ़ना कितना मुश्किल है, लेकिन फिर भी आपने हार नहीं मानी।’ दूसरे ने लिखा, ‘कितनी अच्छी फैमिली है।’ इसके अलावा कुछ लोगों ने पूछा, ‘परिवार की बहू कहां है?’

2017 में हुआ था मलाइका-अरबाज का तलाक मलाइका अरोड़ा ने 1998 में एक्टर अरबाज खान से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा अरहान है। शादी के 19 साल बाद कपल ने 2017 में तलाक लिया था। तलाक के बाद भी मलाइका और अरबाज अक्सर अपने बेटे के साथ स्पॉट किए जाते हैं। मलाइका ने तलाक के समय अरबाज से 15 करोड़ रुपए की एलिमनी ली थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *