Khallari MLA Yadav got angry at Baghbahra CMO | खल्लारी विधायक यादव बागबहरा CMO पर भड़के: स्टेडियम का निमंत्रण चपरासी के हाथ भेजवाने पर अंग्रेजों से की तुलना, अपमान का लगाया आरोप – Mahasamund News


महासमुंद में खल्लारी विधानसभा से कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश यादव ने बागबाहरा नगर पालिका सीएमओ पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया है। दरअसल, हुआ ये कि सीएमो में बागबहरा में नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम के उद्घाटन का निमंत्रण विधायक यादव के यहां एक चपरासी क

.

इस तरह निमंत्रण भेजवाए जाने से नाराज विधायक यादव ने सीएमओ की तुलना अंग्रेजों से कर डाली। यादव ने कहा भारतीयों को नीचा दिखाने के लिए अंग्रेज ऐसा ही किया करते थे।

विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि बागबाहरा में इनडोर स्टेडियम की बहु प्रतीक्षित मांग रहीं है, और उनके जी-तोड़ कोशिश के बाद इसका निर्माण हुआ। लेकिन दलगत राजनीति के कारण इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन टलता रहा। खिलाड़ियों की भी मांग रही है कि जल्द स्टेडियम शुरू किया जाए। लेकिन नगर पालिका सीएमओ की ओर से इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *