Khabar Hatke- Mother of 3 children at the age of 8 | खबर हटके-8 साल की उम्र में 3 बच्चों की मां: कुंभ के बाद से 161 पुलिसकर्मी लापता; जानिए ऐसी ही 5 रोचक खबरें

39 मिनट पहलेलेखक: प्रांशू सिंह

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने के लिए सरकारी कागजों में ऐसा खेल किया गया कि एक महिला 8 साल की उम्र में ही तीन बेटों की मां बन गई। वहीं दूसरी तरफ यूपी में कुंभ के बाद से छुट्टी पर गए 161 पुलिसकर्मी लापता हो गए।

  1. कागजों में 8 साल की महिला के 3 बच्चे कैसे हुए?
  2. कुंभ के बाद क्यों गायब हुए यूपी के 161 पुलिसकर्मी?
  3. शख्स ने म्यूजियम में रखा 52 करोड़ का केला क्यों खाया?
  4. नौजवानों को शादी के लिए चीन सरकार क्यों मोटिवेट कर रही?
  5. सुंदर दिखने के लिए महिला ने चुराए 20 करोड़, कैसे प्लानिंग की?
फैमिली रजिस्टर में कमलेश के ससुराल वालों ने पंचायत सचिव की मिलीभगत से फर्जी पत्नी गुड्डी का नाम दर्ज कराया। फिर डॉक्यूमेंट में 3 बेटे दिखाए, जो गुड्डी के जन्म से 8 सालों के अंदर पैदा हुए।

फैमिली रजिस्टर में कमलेश के ससुराल वालों ने पंचायत सचिव की मिलीभगत से फर्जी पत्नी गुड्डी का नाम दर्ज कराया। फिर डॉक्यूमेंट में 3 बेटे दिखाए, जो गुड्डी के जन्म से 8 सालों के अंदर पैदा हुए।

उत्तर प्रदेश के ओरैया में जमीन हड़पने के लिए सरकारी कागजों में ऐसा खेल किया गया कि एक महिला 8 साल की उम्र में ही तीन बेटों की मां बन गई। यह मामला रामनगर गांव का है, जहां कमलेश नाम की एक विधवा महिला की जमीन हड़पने के लिए उसके पति की फर्जी दूसरी शादी करा दी गई।

कमलेश का कहना है कि उनके पति की मौत 2021 में हो गई थी और उनकी एकमात्र बेटी की भी शादी के बाद मौत हो गई। ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया, जिसके बाद वह अपने मायके में रह रही हैं।

कागजों में 8 साल की ‘गुड्डी’ बनी 3 बच्चों की मां कमलेश का आरोप है कि उनके जेठ और परिवार के लोगों ने मिलकर मृतक पति की एक फर्जी पत्नी ‘गुड्डी देवी’ और उसके तीन बेटे- शिवपूजन, सोनू, पप्पू बना दिए। पंचायत सचिव की मिलीभगत से डेथ सर्टिफिकेट और फैमिली रजिस्टर में भी ये नाम चढ़ा दिए गए।

सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि रजिस्टर में ‘गुड्डी देवी’ की जन्मतिथि 1 जनवरी 1884 दिखाई गई है, और उसके बड़े बेटे की जन्मतिथि 1 जून 1989, दूसरे की 1 जून 1990 और तीसरे की 14 मई 1992 है। यानी, कागजों में ‘गुड्डी’ सिर्फ पांच साल की उम्र में मां बन गई और आठ साल की होने तक उसके तीन बच्चे हो गए।

इस फर्जीवाड़े को लेकर कमलेश ने कुल 12 लोगों के खिलाफ शिकायत की है। ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर अजीतमल अतुल यादव ने बताया कि CDO ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

इसकी जानकारी 21 जुलाई को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के एस.एम. कासिम आबिदी ने दी।

इसकी जानकारी 21 जुलाई को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के एस.एम. कासिम आबिदी ने दी।

उत्तर प्रदेश के कानपुर कमिश्नरेट से करीब 161 पुलिसकर्मी पिछले छह महीनों से गायब चल रहे हैं। इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने बताया कि गायब हुए ये पुलिसकर्मी न तो अपने एड्रेस पर मिल रहे और न ही अपने गांवों में।

यहां तक कि इनके मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं, जिससे उनकी लोकेशन का पता नहीं लग पा रहा है। इन पुलिसकर्मियों में कई कुंभ मेले में ड्यूटी के बाद से और कई 6 महीने से लापता हैं।

कौन-कौन लापता है?

  • 41 पुलिसकर्मी अलग-अलग ड्यूटी पर जाने के बाद से ‘गुम’ हैं।
  • 39 पुलिस वाले विभागीय कार्रवाई के बाद से ‘डिसलोकेट’ हैं।
  • 34 पुलिसकर्मी छुट्टी लेने के बाद से गैरहाजिर हैं।
  • 27 पुलिस वाले बीमारी की छुट्टी लेकर गए पर वापस नहीं लौटे।
  • 20 पुलिसकर्मी छह महीने बाद भी गैर जिले से वापस नहीं आए।

दो नोटिस के बाद भी कोई जवाब नहीं

पुलिस प्रशासन की ओर से इन सभी लापता पुलिसकर्मियों को दो बार नोटिस भी भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों ने यूपी पुलिस हेडक्वार्टर को भी सूचना दे दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बिना बताए लंबी छुट्टियों पर जाने वाले पुलिसकर्मी वापस आने पर अक्सर गंभीर बीमारी या किसी बड़े अधिकारी की चिट्ठी लेकर आते हैं, जिसके बाद उनकी नौकरी बहाल हो जाती है।

फ्रांस के पॉम्पीडू-मेट्ज म्यूजियम में एक विजिटर ने करीब 52 करोड़ का एक केला खा गया। यह केला एक आर्टवर्क है, जिसे मॉरीजियो कैटेलन ने बनाया था। इसका नाम है- कॉमेडियन है, जिसे एक दीवार पर ग्रे कलर के टेप से चिपकाया गया था।

विजिटर की हरकत के बाद म्यूजियम स्टाफ ने कुछ ही मिनटों में दीवार पर दूसरा केला लगा दिया। दरअसल इस केले को नियमानुसार रोज बदला जाता है। इस घटना पर आर्टिस्ट मॉरीजियो कैटेलन ने मजाकिया लहजे में कहा कि विजिटर ने सिर्फ केला खाया और उसका छिलका या टेप नहीं खाया।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस केले को खाया गया हो। 2019 में डेविड दाटुना और पिछले साल क्रिप्टो फाउंडर जस्टिन सन भी इसे खा चुके हैं।

इस ग्राफ में पर्पल कलर की लाइन मैरिज रेट और ग्रे लाइन डायवोर्स रेट शो कर रहा है।

इस ग्राफ में पर्पल कलर की लाइन मैरिज रेट और ग्रे लाइन डायवोर्स रेट शो कर रहा है।

चीन में घटते मैरिज रेट से परेशान अधिकारियों ने अब कपल्स को शादी करवाने के लिए नया तरीका खोजा है। अधिकारी म्यूजिक फेस्टिवल्स में ही शादी का मंडप लगाकर 10 मिनट में शादी करा रहे हैं। इसके लिए मौके पर ही कपल्स से ID कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लेते हैं।

दरअसल, चीन में पिछले कुछ सालों से शादी की दर तेजी से गिर रही है। पिछले साल 20.5% की बड़ी गिरावट हुई थी, जो 1978 के बाद सबसे ज्यादा है। युवाओं में बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और कल्चरल चेंज की वजह से ज्यादातर चीनी युवा अकेले रहना पसंद कर रहे हैं। इसके चलते कम बच्चे पैदा हो रहे हैं, जिससे आबादी घट रही है और सरकारी खजाने पर दबाव पड़ रहा है।

चीन में एक महिला कैशियर ने कॉस्मेटिक सर्जरी और लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए अपनी कंपनी से ही ₹20 करोड़ चुरा लिए। इस महिला ने बॉस को भरोसे में लेकर कंपनी के खाते को अपने कंट्रोल में लिया, फिर पैसे चुराना शुरू कर दिया। पिछले छह साल में उसने हर साल चार बार महंगी कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई, जिन पर हर बार करीब 36 लाख रुपए खर्च किए।

इसके अलावा, हीरे के कंगन, मगरमच्छ की खाल से बने महंगे बैग, कसीनो में जुआ खेला और एंटी-एजिंग सेशन पर भी खूब खर्च किया। लेकिन महिला का ये राज जुलाई 2024 में तब खुला, जब टैक्स अधिकारियों ने कंपनी का अचानक दौरा किया और खातों में बड़ी गड़बड़ी पाई। उस समय कंपनी के खाते पूरी तरह खाली थे। तब जाकर महिला ने काबुल एक्सेप्ट किया कि वह चकाचौंध वाली लग्जरी लाइफस्टाइल की आदि हो गयी थी।

तो ये थी आज की रोचक खबरें, कल फिर मिलेंगे कुछ और दिलचस्प और हटकर खबरों के साथ…

खबर हटके को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *