kerala murder case Thiruvananthapuram Man Kills 5 Family Members | केरल में कर्ज के कारण 5 लोगों की हत्या: युवक ने भाई, दादी, चाचा-चाची और प्रेमिका को हथौड़े से मारा, मां की हालत गंभीर

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केरल के तिरुवनंतपुरम के वेंजारामूडू में सोमवार शाम 23 साल के युवक ने 5 लोगों की हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी प्रेमिका, भाई, दादी, चाचा और चाची की चाकू-हथौड़ा से बेरहमी से हत्या की। इसके बाद आरोपी ने मां पर हमला कर उन्हें भी मारने की कोशिश की।

युवक ने पूरी प्लानिंग का साथ तीन अलग-अलग जगह पर घटना का अंजाम दिया। फिर वेंजारामूडू पुलिस थाने जाकर सरेंडर किया और अपराध कबूला। थाने में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी मां, प्रेमिका समेत 6 लोगों की हत्या की है। आरोपी का नाम अफ्फान है।

पुलिस ने अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिसमें आरोपी का भाई अहसन, दादी सलमा बीवी, चाचा लतीफ, चाची शाहिदा और उसकी प्रेमिका फरशाना शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ 2 पुलिस स्टेशन में तीन मामले दर्ज किए गए हैं।

कर्ज में डूबा था आरोपी, परिवार ने नहीं की मदद पुलिस ने बताया कि युवक भारी कर्ज में डूबा हुआ था और परिवार वालों ने उसे चुकाने के लिए मना कर दिया था। इसी वजह से युवक ने घटना को अंजाम दिया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गल्फ देश में बिजनेस करता था, लेकिन वहां उसे भारी नुकसान हुआ। इस कारण उसने बहुत ज्यादा कर्ज ले लिया था। लेकिन परिवार ने उसकी कोई मदद नहीं की, इसलिए उसने सबकी हत्या कर दी।

हालांकि, पुलिस को आरोपी की बताई हुई बातों पर शक है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अफ्फान के मोबाइल फोन और कॉल डिटेल्स की जांच हो रही है।

मां की हालत गंभीर, आरोपी ने भी खुदकुशी की कोशिश की आरोपी अफ्फान ने अपनी मां शेमी (47 साल) पर भी हमला किया। वह कैंसर की मरीज है। उनकी हालत गंभीर है, फिलहाल तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के ICU में भर्ती हैं। वहीं, अफ्फान को भी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। उसने पुलिस को बताया था कि उसने चूहे मारने वाली दवा खाकर खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की।

क्राइम की ये खबर भी पढ़ें…

बैंक मैनेजर की हत्या का 6 साल पुराना केस, रात को बीच सड़क मारी गोली, कई लोगों का ब्याज पर दे रहे थे लाखों रुपए

राजस्थान क्राइम फाइल्स में आज बात करीब साढ़े छह साल पुराने मर्डर केस की। राजधानी जयपुर में एक बैंक मैनेजर की उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वह बैंक से घर लौट रहे थे। बीच सड़क बदमाशों ने उनके सीने में दो गोलियां मारीं। हॉस्पिटल ले गए, लेकिन डॉक्टर बचा नहीं पाए। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। शुरुआत में न कोई सुराग था, न ही संदिग्ध। बाद में हत्याकांड का राज खुला तो हर कोई हैरान रह गया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *