Kedarnath Char Dham Yatra; Delhi CM Arvind Kejriwal ED Case | PM Modi Rally | न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: केदारनाथ के कपाट खुले; आज केजरीवाल की जमानत पर फैसला; मणिशंकर बोले- पाकिस्तान को इज्जत दें, उसके पास परमाणु बम

  • Hindi News
  • National
  • Kedarnath Char Dham Yatra; Delhi CM Arvind Kejriwal ED Case | PM Modi Rally

9 मिनट पहलेलेखक: अभिषेक तिवारी, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…

1. चार धाम यात्रा शुरू, केदारनाथ के कपाट खुले: जीरो डिग्री टेम्प्रेचर के बीच 10 हजार श्रद्धालु मौजूद
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। केदारनाथ के कपाट सुबह 6:55 बजे खोले गए। यमुनोत्री के कपाट भी खुल गए। गंगोत्री के थोड़ी देर में खुलेंगे। बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन 12 मई से होंगे। इन धामों पर दिन का तापमान 0 से 3 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। वहीं, रात में पारा माइनस में पहुंच रहा है। इसके बावजूद केदारनाथ धाम से 16 किमी पहले गौरीकुंड में करीब 10 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
पढ़ें पूरी खबर…

2. केजरीवाल को जमानत मिलेगी या नहीं, SC आज सुनाएगा फैसला; 1 अप्रैल से तिहाड़ में बंद हैं
शराब नीति मामले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में आज 40 दिन पूरे हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट आज उनकी जमानत पर फैसला सुनाएगी। 7 मई को अदालत ने ED से कहा था, केजरीवाल मौजूदा मुख्यमंत्री हैं। चुनाव 5 साल में एक बार आते हैं। 9 मई को ED ने जवाब दिया कि किसी नेता को प्रचार के लिए आज तक जमानत नहीं मिली है।
पढ़ें पूरी खबर…

3. मणिशंकर अय्यर बोले- पाकिस्तान को इज्जत दे भारत, उसके पास परमाणु बम है
पूर्व कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देनी चाहिए। यह नहीं भूलना चाहिए कि उसके पास भी परमाणु बम है। कोई सिरफिरा आया तो हम पर इसका इस्तेमाल कर सकता है। चार दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने कहा था, पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं और उसके पास परमाणु बम भी हैं जो हम पर गिरेंगे।
पढ़ें पूरी खबर…

4. संदेशखाली मामले: दूसरी पीड़ित भी बोली- दुष्कर्म नहीं हुआ, कोरे कागज पर साइन कराए
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली रेप केस में दूसरी पीड़ित ने भी दुष्कर्म की बात से इनकार कर दिया। पीड़ित ने कहा- मुझसे कभी दुष्कर्म नहीं हुआ। भाजपा नेता ने मुझसे कोरे कागज पर साइन कराए थे। TMC ने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। TMC ने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं से रेप के आरोप मनगढ़ंत थे।
पढ़ें पूरी खबर…

5. दिल्ली शराब नीति केस-जमानत के लिए के कविता हाईकोर्ट पहुंचीं, 14 मई तक कस्टडी में हैं
BRS नेता के कविता ने दिल्ली शराब नीति केस में जमानत के लिए दिल्ली HC में अपील की है। मामले की सुनवाई आज जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच करेगी। 6 मई को राऊज एवेन्यू ने उनकी जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं। कविता तेलंगाना के पूर्व CM चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। ED ने उन्हें 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। कविता 14 मई तक ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं।
पढ़ें पूरी खबर…

6. PM मोदी का 3 राज्यों का दौरा; महाराष्ट्र-तेलंगाना में रैली करेंगे, शाम को भुवनेश्वर में रोड शो
पीएम मोदी आज 3 राज्यों के दौरे पर रहेंगे। वह महाराष्ट्र के नंदूरबार और तेलंगाना के महबूबनगर और हैदराबाद में रैली को संबोधित करेंगे। रात में ओडिशा के भुवनेश्वर में रोड शो होगा। महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार और तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर 13 मई को चौथे फेज में वोटिंग होगी।
पढ़ें पूरी खबर…

7. ईरान ने 26 दिन बाद रिहा किए 5 भारतीय: 11 क्रू मेंबर अब भी कैद में
ईरान ने कंटेनर जहाज MSC एरीज से पांच भारतीयों को रिहा कर दिया है। इससे पहले 18 अप्रैल को महिला कैडेट एन टेसा जोसेफ को रिहा किया गया था। 11 भारतीय क्रू अभी भी ईरान की कैद में हैं। ईरान ने भारत आ रहे पुर्तगाल के झंडे वाले एक जहाज को ओमान की खाड़ी में होर्मुज पास से जब्त किया था। इसकी जानकारी 13 अप्रैल को सामने आई थी।
पढ़ें पूरी खबर…

8. 150 रेप करने वाला एक्सल गैंग, जिसमें फांसी हुई: हरियाणा समेत 3 राज्यों में वारदातें
हरियाणा समेत 3 राज्यों में रेप करने वाले एक्सल गैंग के 4 बदमाशों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। ये गैंग 9 साल से 3 राज्यों में एक्टिव था। हाईवे पर लोहे का टुकड़ा (एक्सल) फेंक कर गाड़ियां रुकवाते, फिर हथियारों से लैस ये बदमाश गाड़ियों को घेरते। इसके बाद पुरुषों के हाथ-पैर बांध देते और उनके सामने ही महिला, लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार कर लूटपाट करते थे।
पढ़ें पूरी खबर…

9. कॉलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया, न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने गए थे
37 साल के न्यूजीलैंड बैटर कॉलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मुनरो को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया था। उन्होंने 2020 से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। मुनरो ने तीनों फॉर्मेट मिला कर 123 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह 3 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और सात विकेट भी लिए हैं।
पढ़ें पूरी खबर…

10. गाजियाबाद में एनकाउंटर में मारा गया दिल्ली का बदमाश, टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या में वांटेड था
गाजियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर में टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड की हत्या में वांटेड बदमाश अक्की उर्फ दक्ष को मार गिराया। बिजनेस हेड विनय त्यागी की 3 मई की देर रात घर लौटते वक्त लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक, स्मैक के नशे में अक्की ने विनय त्यागी से लूट की। फिर चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी थी।
पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *