Kedar Kashyap Forest Minister Vanvasi Sports Competition National Competition organized in Raipur in December | अंडमान-नेपाल के वनवासी खिलाड़ी आएंगे छत्तीसगढ़: 28 से 31 दिसंबर तक रायपुर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता, तिरंदाजी और फुटबॉल में दिखाएंगे टैलेंट – Raipur News


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। 28 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक राजधानी में चलने वाली इस प्रतियोगिता में 40 से अधिक राज्यों के 1000 से अधिक वनवासी खिलाड़ी भाग लेंगे।

.

इस आयोजन को लेकर रायपुर में वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि 27 दिसंबर को सभी प्रतिभागियों का पंजीयन होना तय किया गया है। तीरंदाजी एवं फुटबॉल के खेल में शामिल होने वाले इन खिलाड़ियों को देश के कोने-कोने से चयन कर इस प्रतियोगिता के लिए तैयार किया गया है। राजधानी में होने वाले इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के इस वर्ष का आयोजन अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध वनवासी विकास समिति के छत्तीसगढ़ प्रान्त द्वारा किया जा रहा है। स्वागत समिति के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप एवं सचिव अमर बंसल हैं।

इसमें देश के वनांचल क्षेत्रों के सैकड़ों ऐसे खिलाड़ी भी होंगे जो पहली बार ट्रेन का सफर कर रायपुर जैसे शहर में पहुंचेंगे। उत्तर पूर्वी राज्यों के अंदरूनी क्षेत्रों से लेकर अंडमान-निकोबार द्वीप के खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने आ रहे हैं। 31 दिसंबर प्रतियोगिता साइंस कॉलेज मैदान में चलेगी । राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरुआत जयस्तम्भ चौक से साइंस कॉलेज तक एक विशाल खेल ज्योति रैली निकाली जाएगी। वनांचल क्षेत्र के जनजाति समाज की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के लिए वर्ष 1988 में मुम्बई नगरी से इस प्रतियोगिता का आरंभ हुआ था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *