Kavita Krishnamurthy made Hanuman devotees happy | संकट मोचन में ‘तू ही रे….गाने पर ऑडियंस हुए मुग्ध: मंदिर में गूंजा कविता कृष्णमूर्ति का फिल्मी सुर; मृंदगम-वायलिन के फ्यूजन, गुंदेचा ब्रदर्स के शिवा गाने पर झूमे भक्त – Varanasi News

वाराणसी24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
संकट मोचन मंदिर में अपने सुर लगातीं बॉलीवुड गायिका कविता कृष्णमूर्ति। - Dainik Bhaskar

संकट मोचन मंदिर में अपने सुर लगातीं बॉलीवुड गायिका कविता कृष्णमूर्ति।

संकट मोचन दरबार में शुक्रवार की आधी रात फिल्मों के सेमी क्लासिकल गाने सुनाई दिए। ‘तू ही रे, तेरे बिना मैं कैसे….’ ‘काहें छेड़ मोहे गरवा’ और ‘ये रामायण है पुण्य कथा श्रीराम की’ के सुर गूंज रहे थे। दरबार में बैठे न्यू जनरेशन के हनुमान भक्त हो या क्लासिकल म्यूजिक के दीवाने, हर कोई मगन हो उठा था। बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर कविता कृष्णमूर्ति के इन गानों पर हर कोई बैठे बैठे ही झूमने लगा था।

संगीत समारोह में 20 से ज्यादा विदेशी भी क्लासिकल बंदिशों का लुत्फ उठाते देखे गए।

संगीत समारोह में 20 से ज्यादा विदेशी भी क्लासिकल बंदिशों का लुत्फ उठाते देखे गए।

आज 6 दिवसीय संकट मोचन संगीत समारोह का समापन हो गया। हनुमान

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *