कुछ ही क्षण पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र
- कॉपी लिंक
पूरी दुनिया में ‘टाइटैनिक’ गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस केट विंसलेट इस फिल्म की पहली पसंद नहीं थीं। फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने इस रोल के लिए किसी और को चुना था। हालांकि, केट विंसलेट इस फिल्म में काम करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने बार-बार जेम्स कैमरून को अप्रोच किया था। जेम्स कैमरून के सामने बहुत गिड़गिड़ाईं तब टाइटैनिक में काम मिला था। 2008 में उन्हें फिल्म ‘द रीडर’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला, जिसे उन्होंने बाथरूम में रख दिया।
केंट विंसलेट के 49वें जन्मदिन पर उनसे जुड़े कुछ किस्से जानेंगे..
एक्टिंग विरासत में मिली, दोनों बहनें भी एक्ट्रेस
केट विंसलेट का जन्म 5 अक्टूबर 1975 को इंग्लैंड में हुआ था। एक्ट्रेस का पूरा नाम केट एलिजाबेथ विंसलेट है। उनके पेरेंट्स थिएटर आर्टिस्ट थे। थिएटर आर्टिस्ट के अलावा केट की मां सैली ब्रिजेस एक बारमेड थीं। उनके पिता रोजर विंसलेट एक स्विमिंग पूल के ठेकेदार थे। केट के नाना-नानी ने रीडिंग रिपर्टरी थिएटर की स्थापना की थी। उनके भाई-बहनों में भाई जॉस विंसलेट और दो बहनें बेथ और अन्ना हैं। दोनों बहनें भी एक्ट्रेस हैं।
गरीबी में गुजरा बचपन, खाने के पैसे नहीं थे
केट विंसलेट का बचपन बहुत ही आर्थिक अभाव में गुजरा। एक्ट्रेस के पिता को एक दुर्घटना में पैर में गंभीर चोट लग गई। जिसकी वजह से परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। यहां तक कि खाने पीने की समस्या होने लगी तो पूरा परिवार काफी समय तक मुफ्त के खाने पर निर्भर रहा। अनाथालय चैरिटी फंड ने विंसलेट परिवार की काफी मदद की थी।
थिएटर से की एक्टिंग की शुरुआत
केट विंसलेट का बचपन से ही एक्टिंग की तरफ झुकाव था। वो 11 साल की उम्र में थिएटर से जुड़ गई थीं। उन्होंने रेडरूफ्स थिएटर स्कूल में ड्रामा की पढ़ाई की। इस दौरान बीस से अधिक नाटकों में काम किया। लेकिन वजन की वजह से कभी लीड रोल नहीं मिला। इसी दौरान उन्होंने पहली बार एक विज्ञापन में काम किया था।
15 साल की उम्र में किया डेब्यू
केट विंसलेट ने 15 साल की उम्र में ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज ‘डार्क सीजन’ से अपने एक्टिंग की शुरुआत की। इस सीरीज में केट ने एक कातिल का किरदार निभाया था, जो उनके लिए भावनात्मक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण था। इस रोल के बाद उन्हें भावनात्मक रूप से उबरने में काफी समय था।
फिल्म में काम मिला तो सड़कों पर नाचती हुए दौड़ने लगीं
केट ने फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत डायरेक्टर पीटर जैक्सन की फिल्म ‘हैवनली क्रिएचर्स’ से की थी। यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी। जब केट विंसलेट को इस फिल्म में काम मिलने की खबर मिली, तो उनका रिएक्शन देखने लायक था। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उन्होंने इस महत्वपूर्ण भूमिका को हासिल किया है, खासकर जब वह केवल 17 साल की थीं। वह अपनी खुशी को छुपा नहीं सकीं और लंदन की सड़कों पर दौड़ते हुए चिल्लाने लगीं। यह उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा था।
‘टाइटैनिक’ के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद नही थीं
केट विंसलेट ने अपने एक्टिंग करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं। लेकिन ‘टाइटैनिक’ की रोज ने उनकी किस्मत बदल दी। इस किरदार को पहले क्लेयर कैथरीन निभाने वाले थीं। फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून के दिलों दिमाग में क्लेयर कैथरीन बसी हुई थीं। लेकिन इस फिल्म के लिए केट विंसलेट कई बार डायरेक्टर से मिली। उनके सामने गिड़गिड़ाईं। कई बार अप्रोच करने पर जेम्स ने उनको टाइटैनिक के लिए चुना था।
लियोनार्डो को आज भी सबसे अच्छा दोस्त मानती हैं
केट विंसलेट ‘टाइटैनिक’ के को-एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो को आज भी सबसे अच्छा दोस्त मानती हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘टाइटैनिक’ के सेट पर उन्हें तुरंत एहसास हो गया था कि डिकैप्रियो उनके जैसे ही हैं और दोनों की खूब जमेगी। आज भी समय निकालकर दोनों एक दूसरे से बात करते हैं और एक-दूसरे को टाइटैनिक की अजीबोगरीब लाइन बताते हैं।
12 साल बड़े एक्टर के साथ रिलेशनशिप में रहीं
ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज ‘डार्क सीजन’ की शूटिंग के दौरान केट विंसलेट अपने से 12 साल बड़े एक्टर स्टीफन ट्रेडे के साथ रिलेशनशिप में आ गईं। स्टीफन का केट के जीवन में बड़ा प्रभाव रहा है। हालांकि यह रिश्ता केवल 4 साल ही चला था। 1995 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के दो साल के बाद स्टीफन की कैंसर से मृत्यु हो गई। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने की वजह से केट विंसलेट ‘टाइटैनिक’ के प्रीमियर में शामिल नहीं हो पाई थीं।
तीन शादियां, तीन बच्चे
केट विंसलेट ने तीन शादी की। पहली शादी 1998 में डायरेक्टर जिम थ्रिल नेट से की थी। लेकिन 2001 में दोनों के बीच तलाक हो गया। दोनों से एक बेटी मिया हुई। 2003 में केट ने सैम मेनडेस से शादी की। यह शादी भी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई और 2011 में उनका तलाक हो गया। सैम और केट का एक बेटा है। केट ने 2012 में तीसरी शादी नेड रॉकएनरोल के साथ न्यूयॉर्क में गुपचुप तरीके से की। 2013 में कपल का एक बेटा बीयर हुआ।
बॉडी शेमिंग से गुजरना पड़ा था
‘टाइटैनिक’ के बाद केट विंसलेट को बॉडी शेमिंग से गुजरना पड़ा था। कुछ लोग उसे मोटी कहकर बुलाया करते थे। इससे उबरने में उन्हें कई साल लगे। पिछले दिनों वैरायटी मैगजीन को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बॉडी शेमिंग के विषय में खुलकर बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा था- आज का दौर 1998 वाले दौर से काफी अलग है। आज अभिनेत्रियां अपने शरीर को लेकर आजाद हैं। उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार नहीं होना पड़ता है। मैं इस बदलाव से खुश हूं।
न्यूड सीन्स से नहीं है परहेज
पूरी दुनिया में केट विंसलेट की फिल्म ‘टाइटैनिक’ का न्यूड सीन आज भी सबसे फेमस और सनसनीखेज है। एक्ट्रेस के मुताबिक अगर कहानी की डिमांड है तो उन्हें न्यूड सीन देने में कोई परेशानी नहीं है। ‘टाइटैनिक’ के अलावा केट विंसलेट ‘हैवेनली क्रीचर्स’, ‘ज्यूड’, ‘हाइडस किंकी’, ‘होली स्मोक’, ‘क्विलिस’, ‘आइरिस’, ‘लिटिल चिल्ड्रन’ और ‘द रीडर’ में भी न्यूड सीन दे चुकी हैं। ‘द रीडर’ के लिए एक्ट्रेस को ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।
ऑस्कर अवॉर्ड की ट्रॉफी बाथरूम में रखती हैं
6 बार नॉमिनेशन के बाद आखिरकार केट विंसलेट को 2008 में फिल्म ‘द रीडर’ के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला। वो ऑस्कर अवॉर्ड की ट्रॉफी को बाथरूम में रखती हैं। इस बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान दिलचस्प खुलासा किया था।
एक्ट्रेस ने बताया था कि वो बचपन में बाथरूम में शीशे के सामने शैंपू की बोतल हाथ में लेकर भाषण देने की कोशिश और अवॉर्ड मिलने के सपने देखती रही हैं। इसलिए उन्होंने अपना अवॉर्ड बाथरूम में ही रख दिया। केट विंसलेट इसके पीछे एक और वजह बताती हैं। उन्होंने कहा कि जब भी कोई मेहमान बाथरूम जाता है, तो वह ऑस्कर के साथ शीशे के सामने अपना समय बिता सकता है।
____________________