Kasauli police caught fugitive criminal Himachal crime news | कसौली में भगोड़ा अपराधी गिरफ्तार: कई बार समन भेजने के बाद भी अदालत में नहीं हुआ पेश, अलग-अलग थानों में दो मामले दर्ज – Solan News


हिमाचल में सोलन जिले के कसौली क्षेत्र में पुलिस ने एक भगोड़े अपराधी को पकड़ा है। वह जमानत पर अदालत से छूटा था लेकिन कई बार कोर्ट द्वारा समन भेजे जाने के बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ। जिसके चलते अदालत ने आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया। पुलिस ने अब

.

भगोड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस चला रही विशेष अभियान सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इन दिनों जिला पुलिस भगोड़े अपराधियों को पकड़ने के लिये एक विशेष अभियान चला रही है। इसी कड़ी में बुधवार को थाना कसौली की पुलिस टीम ने एक भगोड़े अपराधी कसौली के रामपुर क्षेत्र के डीब गांव निवासी 48 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ बबली को गिरफ्तार किया है। उसे कसौली में चल रहे एक मामले में अदालत में पेश न होने के कारण भगोड़ा घोषित किया गया था। जांच के दौरान पाया गया कि यह आरोपी दो मामलों में अदालत में पेश नहीं हो रहा था।

गिरफ्तार आरोपी अपनी पुलिस से बचने के लिये बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। उक्त मामलों के अतिरिक्त गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बालूगंज शिमला में एक चोरी का व पुलिस थाना कसौली में एक मामला दर्ज है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *