Karnataka sex scandal SIT searches Revanna house | कुमारस्वामी बोले- राज्य सरकार ने प्रज्वल के वीडियो फैलाए: पुलिस को डरा-धमकाकर 25 हजार पेन ड्राइव सर्कुलेट कराईं; कस्टडी में रेवन्ना की तबीयत खराब हुई

बेंगलुरु4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
एचडी कुमारस्वामी ने प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स स्कैंडल मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर आरोप लगाए। - Dainik Bhaskar

एचडी कुमारस्वामी ने प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स स्कैंडल मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर आरोप लगाए।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी ने राज्य सरकार पर उनके भतीजे और हासन सीट से लोकसभा उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के वीडियो वाली पेन ड्राइव बांटने का आरोप लगाया है। कुमारस्वामी ने कहा कि चुनाव से कुछ समय पहले 25 हजार पेन ड्राइव बांटी गई थीं, जिसमें प्रज्वल के महिलाओं के साथ जबरदस्ती करने वाले वीडियो थे।

कुमारस्वामी ने यह बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार ने साजिश के तहत इन पेन ड्राइव को बांटा है। राज्य सरकार ने 21 अप्रैल को पुलिस को डरा-धमकाकर बेंगलुरु ग्रामीण, मांड्या और हसन में ये पेन ड्राइव सर्कुलेट कराए।

कुमारस्वामी ने 28 अप्रैल को कांग्रेस सरकार की तरफ से गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) पर भी अविश्वास जताया। उन्होंने कहा कि ये सिद्धारमैया इन्वेस्टिगेशन टीम और शिवकुमार इन्वेस्टिगेशन टीम है। SIT ने 3 मई को किडनैपिंग केस में पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार किया था। सोमवार (6 मई) को इसी मामले में SIT ने सबूत इकट्ठे करने के लिए उनके घर की तलाशी ली।

वहीं, आज शाम SIT की कस्टडी में रेवन्ना की तबीयत खराब हुई। जिसके बाद उन्हें विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बैचेनी की शिकायत की थी। डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया और रिपोर्ट्स नॉर्मल आने पर उन्हें SIT अधिकारियों के साथ वापस SIT हेडक्वॉटर्र भेज दिया।

कुमारस्वामी का आरोप- जिन लोगों ने वीडियो को सर्कुलेट किया, उन पर भी कार्रवाई हो
कुमारस्वामी ने कहा कि ये पेन ड्राइव 21 अप्रैल को बेंगलुरु रूरल में बांटी गई थी, जहां से डिपटी सीएम शिवकुमार का भाई डीके सुरेश कांग्रेस उम्मीदवार है। 22 अप्रैल को हमारे पोलिंग एजेंट पूर्णानंद ने जिला डिप्टी कमिश्नर के पास एक शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पास 21 अप्रैल की रात 8 बजे एक मैसेज आया था, जिसमें कहा गया कि प्रज्वल के वीडियो देखने के लिए एक वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें। उस वॉट्सऐप चैनल पर नवीन गौड़ा नाम के एक शख्स ने प्रज्वल के वीडियो के रिलीज लिए एक काउंटडाउन शुरू किया था।

अपनी शिकायत में पूर्णानंद ने नवीन गौड़ा समेत पांच लोगों का नाम लिखवाया था। इसमें रेवन्ना का ड्राइवर कार्तिक गौड़ा, चेतन और पुट्‌टाराजू शामिल थे। कुमारस्वामी के मुताबिक, पूर्णानंद की शिकायत को 15 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक इन पांच लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पहले इन लोगों को महिलाओं की अस्मिता को गिरवी रखने के लिए गिरफ्तार करना चाहिए।

कुमारस्वामी बोले- ‘निष्पक्ष जांच नहीं चाहती राज्य सरकार’
कुमारस्वामी ने राज्य सरकार पर निष्पक्ष जांच न करने के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा सरकार एचडी रेवन्ना की छवि खराब करना चाहती है। इसके लिए वे सरकारी तंत्र का उपयोग कर रहे हैं। ऐसें में हम सरकार के खिलाफ कार्रवाई के लिए गवर्नर को एक ज्ञापन सौपेंगे।

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लूकॉर्नर नोटिस जारी हो गया है। 26 अप्रैल को सेकेंड फेज की वोटिंग के बाद प्रज्वल जर्मनी चले गए थे।

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लूकॉर्नर नोटिस जारी हो गया है। 26 अप्रैल को सेकेंड फेज की वोटिंग के बाद प्रज्वल जर्मनी चले गए थे।

विक्टिम की बहन बोलीं- प्रज्वल को सजा नहीं मिली तो वह फिर ऐसा करेगा
उधर, आरोप लगाए जा रहे हैं कि रेवन्ना के बेटे प्रज्वल ने महिलाओं से यौन शोषण के करीब 3 हजार वीडियो बनाए। इन वीडियो को लेकर विक्टिम महिलाओं और उनके परिवारों को बदनामी का डर सता रहा है।

वीडियो में दिखने वालीं विक्टिम मृदुला (बदला हुआ नाम) की बहन माला (बदला हुआ नाम) का कहना है कि प्रज्वल को ऐसी सजा दी जानी चाहिए कि वह कभी भी सिर ऊंचा करके नहीं चल सके। अगर उसे सजा नहीं मिली तो वह फिर से ऐसा करेगा।

उनका कहना है कि परिवार को कुछ पता चलता उससे पहले मृदुला को रेवन्ना का एक गुर्गा और रिश्तेदार सतीश बबन्ना अपने साथ ले गया। इसके बाद परिवार को उत्पीड़न का पता चला।

मृदुला और उनके पति ने 6 साल तक प्रज्ज्वल के पिता एचडी रेवन्ना के होलेनरासिपुरा में गन्निकाडा फार्म में फार्म हेल्पर के रूप में काम किया। उन्होंने 3 साल पहले नौकरी छोड़ दी। 3 मई को सतीश को गिरफ्तार कर लिया गया और 4 मई को पुलिस मृदुला को पूछताछ के लिए ले गई।

एचडी रेवन्ना को SIT ने 3 मई को पूर्व PM देवगौड़ा के घर से अरेस्ट किया था।

एचडी रेवन्ना को SIT ने 3 मई को पूर्व PM देवगौड़ा के घर से अरेस्ट किया था।

विक्टिम के रिश्तेदार बोले- सभी को वीडियो का पता है, गांव कैसे जाएं?
विक्टिम के दामाद ने बताया कि हमारे घर के सामने एक पुलिस वैन तैनात है। अब पूरी दुनिया हमारे बारे में जानती है। गांव में हर कोई जानता है कि मेरी सास विक्टिम है। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि हम कितना दर्द झेल रहे हैं।

दामाद ने कहा- जब उन्होंने (सास) नौकरी छोड़ी तो उनका दो महीने का वेतन लंबित था। वीडियो सामने आने से कुछ दिन पहले, रेवन्ना के फार्महाउस पर काम पर लौटने के लिए कहा गया था और उसके लंबित वेतन का भुगतान करने का वादा किया गया था।

दामाद ने बताया कि 29 अप्रैल के बाद वीडियो प्रसारित होने लगे तो हमें इसके बारे में पता चला। दामाद ने कहा कि हम अपने गांव वापस जाकर कैसे रह सकते हैं? 2 मई को केस दर्ज होने के बाद से पूरा परिवार फिलहाल SIT की सुरक्षा में है।

कर्नाटक सरकार ने हेल्पलाईन जारी की
यौन उत्पीड़न केस की जांच कर रही SIT ने सोमवार को पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। SIT हेड और ADGP बीके सिंह ने कहा कि पीड़ित महिलाएं 6360938947 पर कॉल कर सकती हैं। उन्हें SIT ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है, टीम खुद जाकर उनसे बात करेगी।

SIT ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे रेवन्ना और पीड़ित महिलाओं के वीडियो सोशल मीडिया या पर्सनल मैसेंजर एप्लिकेशन पर शेयर न करें। शेयरिंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ितों को आर्थिक मदद देगी कर्नाटक सरकार
कर्नाटक कांग्रेस ने रविवार को ऐलान किया कि वह हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स स्कैंडल की पीड़ित महिलाओं को आर्थिक मदद देगी। कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM शिवकुमार की मौजूदगी में यह घोषणा की।

सुरजेवाला ने बेलगावी में मीडिया से चर्चा के दौरान PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह से 10 सवाल भी पूछे। जिसमें उन्होंने ये आरोप लगाया कि PM प्रज्वल का सच जानते थे, फिर भी उन्होंने सच छिपाया।

वीडियो सामने आने के बाद पार्टी से सस्पेंड हुए प्रज्वल
28 अप्रैल को प्रज्वल के खिलाफ उनकी पुरानी हाउसमेड ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। इसके बाद प्रज्वल के करीब 200 से ज्यादा वीडियो सामने आए। दावा किया गया है कि महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगा रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। आरोपों के बाद प्रज्वल को 30 अप्रैल को जनता दल एस से सस्पेंड कर दिया गया। प्रज्वल पूर्व PM एचडी देवगौड़ा के पोते हैं।

एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ किडनैपिंग का भी केस दर्ज किया गया है। केस में एचडी रेवन्ना के करीबी सतीश बबन्ना को भी गिरफ्तार किया है।

यह खबर भी पढ़ें…
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- एचडी रेवन्ना 8 मई तक हिरासत में

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लूकॉर्नर नोटिस जारी हो गया है। 26 अप्रैल को सेकेंड फेज की वोटिंग के बाद प्रज्वल जर्मनी चले गए थे। वहीं, अपहरण मामले में उनके पिता एचडी रेवन्ना की SIT हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी गई है।उन्हें किडनैपिंग केस में 3 मई को अरेस्ट किया गया था। रेवन्ना की अग्रित जमानत की अपील खारिज होने के बाद यह कार्रवाई हुई। पूरी खबर पढ़ें

BJP नेता ने पहले ही हाईकमान को लिखी थी चिट्ठी- 2976 अश्लील वीडियो में प्रज्वल भी

26 अप्रैल 2024 को कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट पर वोट डाले गए। यहां से पूर्व PM एचडी देवगौड़ा के 33 साल के पोते प्रज्वल रेवन्ना चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग से पहले सोशल मीडिया पर 200 से ज्यादा अश्लील वीडियो वायरल हुए। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वायरल वीडियो में दिख रहीं महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगाती हुई रो रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *