Karnataka Kashmiri MBBS Student Ragging Case Omar Abdullah Siddaramaiah | कर्नाटक में कश्मीरी MBBS छात्र से रैगिंग और मारपीट: CM अब्दुल्ला ने सिद्धारमैया को चिट्‌ठी लिखी, आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

बेंगलुरु1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कश्मीर के MBBS छात्र हामिद के साथ रैगिंग की बात सामने आई है। यह कर्नाटक के बीजापुर में पढ़ रहा है। - Dainik Bhaskar

कश्मीर के MBBS छात्र हामिद के साथ रैगिंग की बात सामने आई है। यह कर्नाटक के बीजापुर में पढ़ रहा है।

कर्नाटक के बीजापुर में अल-अमीन मेडिकल कॉलेज में कश्मीर के रहने वाले MBBS सेकेंड ईयर के स्टूडेंट के साथ रैगिंग और मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कर्नाटक के CM सिद्धरमैया को चिट्‌ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

घटना की जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर छात्र संघ (JKSA) ने बताया कि पीड़ित स्टूडेंट हामिम कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है। JKSA के मुताबिक 18 फरवरी शाम 4 बजे कॉलेज के 2019 और 2022 बैच के स्टूडेंट्स के बीच क्रिकेट मैच हो रहा था। हामिम मैच देखने गया था, उसी दौरान उससे बदसलूकी और मारपीट की गई।

पिछले साल भी एक सीनियर स्टूडेंट ने हामिम के साथ बदसलूकी की थी। तब हामिम डिनर करने गया था और उसने सीनियर का अभिवादन नहीं किया था। हालांकि कॉलेज प्रशासन ने रैगिंग और मारपीट की घटना से इनकार किया है। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि मामले को बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है।

हामिम (तस्वीर में) MBBS सेकेंड ईयर के स्टूडेंट हैं। वे जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं।

हामिम (तस्वीर में) MBBS सेकेंड ईयर के स्टूडेंट हैं। वे जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं।

जबरन गाड़ी में बैठाकर मारपीट की गई जम्मू-कश्मीर छात्र संघ (JKSA) के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुहामी ने बताया कि हामिद के साथ सीनियर्स ने क्रिकेट मैच के दाैरान रैगिंग की। सीनियर्स ने पहले धमकी दी, फिर सामूहिक रूप से अपमानित किया। जबरन गाड़ी में बैठाकर उसके साथ मारपीट भी की गई।

सीनियर्स ने उसे ग्राउंड से जाने को कहा तो वह वहां से चला गया। इसके बाद भी 6-8 सीनियर्स हामिद के होस्टल के कमरे में आए और उसे डराया-धमकाया। सीनियर्स ने उसके साथ मारपीट की और माफी मांगने का वीडियो बनाने पर मजबूर किया।

खुहामी के मुताबिक इसके बाद आरोपी स्टूडेंट्स ने हामिम को चेतावनी देते हुए कहा- कॉलेज में अभी तुम्हे 4 साल और पढ़ाई करनी है। हम यहीं के रहने वाले हैं। सोचों कि हम तुम्हारी जिंदगी कितनी भयानक बना सकते हैं। हामिम ने बताया कि सीनियर्स ने मुझसे गाना गवाया और क्रिकेट न खेलने के लिए धमकाया।

उमर अब्दुल्ला ने अपने X पर पोस्ट किया

————————————–

रैगिंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

ओडिशा की कलिंगा यूनिवर्सिटी में नेपाली छात्रा की मौत:6 गिरफ्तार, इनमें KIIT के 3 डायरेक्टर; साथी छात्र पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप

ओडिशा के भुवनेश्वर में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) के हॉस्टल में नेपाली छात्रा का शव बरामद के मामले में अबतक 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। छात्रा के बैचमेट भारतीय छात्र के बाद मंगलवार को KIIT के तीन डायरेक्टर और दो सिक्योरिटी गार्ड्स को अरेस्ट किया गया। पूरी खबर पढ़े…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *