Karnataka Governor reached Sustikheda in Barwani | बड़वानी के सुस्तीखेड़ा पहुंचे कर्नाटक के राज्यपाल: पूर्व पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल के पोते के विवाह समारोह में शामिल हुए – Barwani News

प्रदेश के पूर्व पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल के पोते रोहित पटेल के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत बुधवार शाम करीब 5 बजे सुस्तीखेड़ा गांव पहुंचे। पूर्व मंत्री ने राज्यपाल का परंपरागत रूप से स्वागत किया और तीर-कम

.

अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद शिंदे ने बताया कि राज्यपाल गेहलोत बुधवार सुबह 10 बजे नागदा से दोपहर 12 बजे इंदौर के रवींद्र नाट्यगृह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे इंदौर से कार के जरिये खलघाट, ठीकरी, जुलवानिया, राजपुर, पलसूद होते हुए शाम 5 बजे सुस्तीखेड़ा पहुंचे। रात 7 बजे इंदौर एयरपोट के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सुस्तीखेड़ा में राज्यपाल ने ग्रामीणों से चर्चा की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *