Karnal wedding procession vehicles Attack update | करनाल में बारात की गाड़ियों पर हमला: दूल्हे और बारातियों की कार के शीशे टूटे, बाइक से आए थे हमलावर – Gharaunda News

हरियाणा के करनाल में सेक्टर-14 के कृष्णा मंदिर के बाहर दूल्हे व बारातियों की गाड़ियों पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमले का मामला सामने आया है। हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के वक्त सभी बाराती शादी में मंदिर के अंदर थे और एक गाड़ी

.

हमलावरों ने दूल्हे की गाड़ी व बारात की एक अन्य कार के शीशे तोड़े है। बारातियों को भी समझ नहीं आ रहा कि हमलावर कौन थे और किस वजह से हमला किया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमले में फूटे गाड़ी के सीसे

हमले में फूटे गाड़ी के सीसे

हांसी रोड से आई थी बारात करनाल के हांसी रोड पर गली नंबर 10 से बारात करनाल के कृष्णा मंदिर पहुंची थी। बारात में आए करण, विक्की व अन्य ने बताया कि जब कृष्णा मंदिर के बाहर बारात पहुंची तो यहां पर कुछ लड़कों का आपस में झगड़ा हुआ था। हमने झगड़े को इग्नोर किया और मंदिर के बाहर ही अपनी गाड़ियों को खड़ी करके शादी में शामिल होने के लिए चले गए। हम कुछ देर में बाहर आए तो हमारी गाड़ियों के शीशे टूटे हुए थे। एक महिला गाड़ी में अपने बच्चे के साथ एक गाड़ी में बैठी थी, गनीमत रही कि महिला व उसके बच्चे को कोई चोट नहीं आई। महिला बहुत ज्यादा डरी हुई थी।

हमले में फूटे गाड़ी के सीशे

हमले में फूटे गाड़ी के सीशे

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस बारातियों की गाड़ी पर हमले के बाद पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ की और आरोपियों के बारे में जानकारी ली। पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों के बारे में कोई सुराग लग पाए।

मामले की जांच कर रही है पुलिस करनाल सेक्टर-13 चौकी पुलिस के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 8-9 युवक बाइकों पर सवार होकर आए थे। पहले ही कोई झगड़ा चल रहा था। इसी बीच हमलावरों ने बारातियों की गाड़ी को भी तोड़ दिया। मामले की जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *