Karnal Visit Hussainiwala NCC cycle rally | फिरोजपुर से करनाल पहुंची एनसीसी की साइकिल रैली: एनडीआरआई में देखा डेयरी रिसर्च; दिल्ली तक 700 किमी का सफर तय करेंगे कैडेट्स – Gharaunda News

सैनिक स्कूल कुंजपुरा पहुंची एनसीसी की साइकिल रैली।

देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए एनसीसी कैडेट्स की साइकिल रैली ‘भारत के वीर: एक शौर्य गाथा’ आज करनाल के सैनिक स्कूल कुंजपुरा पहुंची। जहां उन्होंने एनडीआरआई में डेयरी रिसर्च देखा।

.

पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ एनसीसी निदेशालय के इस अभियान में 15 साइकिल चालक शामिल हैं, जिनमें 6 लड़कियां और 6 लड़के कैडेट हैं। अभियान का नेतृत्व कर्नल सोमबीर डब्बास कर रहे हैं।

फिरोजपुर ये शुरू हुई थी रैली

सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल विजय राणा ने कुंजपुरा में टीम का स्वागत किया। कैडेटों ने कुंजपुरा के वीर योद्धाओं को नमन कर उनके बलिदान को स्मरण किया। इस रैली की शुरुआत 7 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर के हुसैनीवाला से हुई थी, और यह कुल 700 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए नई दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में संपन्न होगा।

वीर योद्धाओं को नमन कर श्रद्धांजलि दी।

वीर योद्धाओं को नमन कर श्रद्धांजलि दी।

एनडीआरआई का दौरा

करनाल पहुंचने पर एनसीसी की टीम ने राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई) का दौरा किया, जहां उन्होंने भारत की उन्नत डेयरी तकनीकों और अनुसंधान की जानकारी ली। इससे कैडेटों को वैज्ञानिक विकास और नवाचारों को करीब से समझने का अवसर मिला।

पानीपत के लिए होगी रवानगी

टीम 18 जनवरी को ऐतिहासिक शहर पानीपत के लिए रवाना होगी। वहां कैडेट विभिन्न स्मारकों और युद्ध स्थलों का दौरा करेंगे। अभियान 20 जनवरी को गुरुग्राम पहुंचेगा, जहां एनसीसी के महानिदेशक कैंप में टीम का अभिनंदन किया जाएगा। इस साहसिक यात्रा का समापन 26 जनवरी को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री की रैली के साथ होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *