Karnal Two women minor Girl missing | करनाल में दो महिलाएं और नाबालिग लापता: एक खेत से नहीं लौटी वापस; दो बिना बताए घर से निकली – Gharaunda News

करनाल में दो महिलाएं और एक किशोरी लापता हो गईं। किशोरी खेत पर गई थी और वापस नहीं लौटी। वहीं महिलाएं बिना बताए घर से चली गई। परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

.

करनाल के नीलोखेड़ी के एक गांव में एक भाई ने अपनी बहन के लापता होने की शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया है कि उसकी 17 वर्षीय बहन 11 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे खेत गई थी, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी। परिवार ने हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

थाना मूनक ।

थाना मूनक ।

बिना बताए घर से लापता हुई महिला

वहीं मूनक थाना की एक महिला लापता हुई है। पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी 11 दिसंबर की रात 12 बजे से 4 बजे के बीच बिना बताए घर से चली गई। पति ने कहा कि उनके बच्चे हैं और अपनी मां के बिना परेशान है। मूनक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

थाना घरौंडा ।

थाना घरौंडा ।

पहले भी घर छोड़ चुकी थी महिला

घरौंडा की एक कालोनी की महिला एक बार फिर घर से लापता हो गई। पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी 8 दिसंबर को बिना बताए घर से चली गई। इस बार उसका फोन भी बंद है और किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है। पति ने कहा कि उसकी पत्नी पहले भी घर छोड़कर गई थी, लेकिन वापस लौट आई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *