करनाल में पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शु
.
घटना शेखपुरा गांव के बस अड्डे के पास की है। गांव शेखपुरा निवासी अमृतपाल सिंह 11 दिसंबर को गांव के बस अड्डे पर खड़ा था। अमृतपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका 60 वर्षीय ताऊ बलविंद्र सिंह अपने काम से घर की तरफ लौट रहा था। ताऊ बाइक पर थे। शाम करीब सवा पांच बजे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से बलबिन्द्र सिंह का सिर सड़क पर लगा। अमृतपाल सिंह ने बताया कि मैंने भाग कर अपने ताऊ को उठाया, ताऊ बेहोश थे और गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। आरोपी पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया, लेकिन मैंने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया गया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम अमृतपाल ने बताया कि ताऊ को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। लेकिन वह अपने ताऊ को करनाल के प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचा। जहां पर आज सुबह ताऊ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर हिमाचल के करालश गांव निवासी मुज्जफरदीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। असंध थाना में जांच अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बुजुर्ग बलविंद्र की बाइक को टक्कर मारी गई थी। जिसकी वजह से बलविंद्र की मौत हो गई।