Karnal girl Student missing after leaving note | करनाल में नोट छोड़कर लापता हुई छात्रा: लिखा- ‘मम्मी मुझे माफ कर देना- मैं किसी लड़के के साथ नहीं…, पुलिस कर रही तलाश – Karnal News

करनाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक फोटो।

करनाल की सिटी थाने की एक कॉलोनी में 11 वीं की छात्रा शनिवार की दोपहर एक बजे के बाद अपने घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसे कई जगह पर ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिली। वहीं छात्रा एक नोट छोड़कर घर से लापता हुई। नोट में लिखा कि मम्मी मुझे माफ कर देना मैं किसी लड़के के साथ नहीं जा रही हूं। मैं मरने के लिए जा रही हूं।
सिटी थाना क्षेत्र की एक कालोनी निवासी 11वीं की छात्रा घर में नोट छोड़कर लापता हो गई। छात्रा ने नोट में मरने जाने की बात कही है। स्वजन ने उसे नहर किनारे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और पार्क आदि में सभी जगह ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली। स्वजन ने सिटी थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस छात्रा की तलाश में लगी है।
परेशानी बताती तो बेटी को समझा लेते
परिवार ने बताया कि घर में बेटी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं थी। उसे कोई डांटता भी नहीं था। स्कूल या बाहर किसी प्रकार की परेशानी को लेकर बेटी ने उन्हें कुछ नहीं बताया। इतना बड़ा कदम उठाने से पहले बेटी कुछ बताती तो वह उसका समाधान करते। बेटी अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ गई है। गुमशुदगी दर्ज करके पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *