करनाल में सीएम फ्लाइंग की टीम ने घेवर के स्टॉल की जांच की।
करनाल में गुरुवार शाम सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा। निर्मल कुटिया चौक के पास हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर लगे घेवर के स्टॉल की जांच की। संचालक ने बिना किसी परमिशन के कब्जा कर तंबू और बैनर लगा रखे थे, साथ ही बिजली चोरी कर स्टॉल चलाया जा
.
दुकानदार 100% शुद्ध देसी घी का घेवर बेचने का दावा कर रहा था। मौके पर फूड सेफ्टी टीम ने सैंपल लिए, जबकि बिजली विभाग, नगर निगम और हुड्डा की टीम ने मिलकर कार्रवाई की। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि निर्मल कुटिया चौक के पास राजेंद्र नामक दुकानदार ने घेवर की स्टॉल लगा रखी है। उसने तंबू और बड़े-बड़े बैनर लगाकर शुद्ध देसी घी के घेवर की खूबियां लिखी थीं। यह स्टॉल हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से लगाया गया था और यहां बिना मीटर के बिजली उपयोग हो रही थी।
पॉलिथीन रखने पर जुर्माना लगा सूचना मिलते ही सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। छापे के दौरान टीम ने देखा कि स्टॉल पर बिजली चोरी की जा रही थी। तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर बिजली चोरी पर कार्रवाई करवाई गई।
वहीं, नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध सामान जब्त कर लिया। इसके साथ ही नगर निगम ने दुकानदार पर पॉलिथीन रखने पर 3 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। हुड्डा की टीम ने भी अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की।
फूड सेफ्टी टीम ने सैंपल लिए, रिपोर्ट के बाद आगे कार्रवाई सीएम फ्लाइंग टीम ने फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. अमित चौहान को मौके पर बुलाया। उन्होंने घेवर के सैंपल लिए। अधिकारियों ने बताया कि यदि सैंपल फेल आते हैं तो आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा, सभी विभागों को अपने-अपने स्तर पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।