18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शाहरुख खान स्टारर फिल्म कल हो ना हो और करिश्मा का करिश्मा जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी झनक शुक्ला ने शादी कर ली है। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइमबॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ सात फेरे लिए, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
झनक शुक्ला ने अपनी शादी की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की। इसमें वह लाल संग की साड़ी पहने हुए दुल्हन के लुक में बेहद सुंदर नजर आ रही हैं। जबकि स्वप्निल सूर्यवंशी ने व्हाइट कलर की शेयरवानी और लाल साफा बांधा।
कौन हैं स्वप्निल सूर्यवंशी? स्वप्निल सूर्यवंशी एक मैकेनिकल इंजीनियर और MBA क्वालिफाइड हैं। हालांकि वो हेल्थ और फिटनेस इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। वो एक ACSM सर्टिफाइड पर्सनल ट्रेनर और लाइफ स्टाइल एक्सपर्ट हैं।
झनक का करियर झनक शुक्ला फेमस डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर हरिल शुक्ला और एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं। झनक ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्हें टीवी शो करिश्मा का करिश्मा में रोबोट का रोल निभाने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा झनक ने कल हो ना हो फिल्म में जया बच्चन की अडॉप्टेड बेटी जिया कपूर का किरदार निभाया था।
इतना ही नहीं उन्होंने सोनपरी, हातिम और गुमराह के कई एपिसोड्स में काम भी किया है। साल 2006 में झनक ने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। अब झनक एक आर्कियोलॉजिस्ट और लाइफ स्टाइल ब्लॉगर हैं।
झनक ने आखिर अचानक क्यों छोड़ दी थी एक्टिंग? हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में झनक ने बताया था कि उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें एक्टिंग में इंटरेस्ट नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी भी जानबूझकर एक्टिंग नहीं छोड़ी, सब कुछ अपने आप होता चला गया। मैं एक चाइल्ड आर्टिस्ट थी, लेकिन कुछ समय बात मेरे माता-पिता ने मुझसे कहा कि अभी मुझे पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए और मैं चाहूं तो पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद एक्टिंग शुरू कर सकती हूं, इसलिए मैंने उस वक्त पढ़ाई के बारे सोचा। जब तक मैंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया, मैंने महसूस किया मुझे एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी।’