Kareena’s special style at the airport, Madhuri Dixit spotted on the sets of Dance Deewane; Preity Zinta and Shilpa Shetty also spotted | सेलेब्स स्पॉटेड: एयरपोर्ट पर करीना का खास अंदाज; डांस दीवाने के सेट पर दिखीं माधुरी दीक्षित; प्रीति जिंटा और शिल्पा शेट्टी भी नजर आईं

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Kareena’s Special Style At The Airport, Madhuri Dixit Spotted On The Sets Of Dance Deewane; Preity Zinta And Shilpa Shetty Also Spotted

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज दोपहर से लेकर शाम तक कई सेलेब्स अलग-अलग जगहों पर देखे गए। करीना कपूर खान को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान उन्होंने कैजुअल नहीं बल्कि ट्रेडिशनल ड्रेस पहना हुआ था। सेलिब्रिटीज अमूमन एयरपोर्ट पर कैजुअल और कंफर्टेबल कपड़ों में दिखाई देते हैं, लेकिन करीना आज खास अंदाज में नजर आईं।

इसके अलावा माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी को डांस दीवाने के सेट पर देखा गया। शिल्पा शेट्टी भी आज बांद्रा में स्पॉट हुईं। इन दिनों IPL में बिजी प्रीति जिंटा भी जिम के बाहर नजर आईं।

सेलेब्स स्पॉटेड पर एक नजर..
करीना कपूर आज एयरपोर्ट पर एथनिक लुक में दिखाई दीं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ ब्लैक ग्लासेस भी कैरी किया।

माधुरी दीक्षित भी खूबसूरत अंदाज में डांस दीवाने के सेट पर देखी गईं। इन दिनों वे इस डांस रियलिटी शो में बतौर जज नजर आ रही हैं।

सुनील शेट्टी भी डांस दीवाने के सेट पर नजर आए। वे भी इस डांस रियलिटी शो में बतौर जज नजर आ रहे हैं।

IPL में बिजी होने के बावजूद प्रीति जिंटा जिम के लिए समय निकाल ले रही हैं। वे आज मुंबई के बांद्रा वेस्ट में एक जिम के बाहर नजर आईं। प्रीति, IPL की एक टीम पंजाब किंग्स की को-ओनर हैं।

खुशी कपूर भी जिम के बाहर नजर आईं। खुशी दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और दिग्गज फिल्म मेकर बोनी कपूर की छोटी बेटी हैं। उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू किया है।

ये भी देखें..

सेलेब्स स्पॉटेड:रणबीर- आलिया, एनटीआर और करण जौहर एक साथ डिनर के लिए पहुंचे, ऋतिक गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ नजर आए

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *