Kareena said-Karisma had revived the Kapoor family | करीना बोलीं-करिश्मा ने कपूर फैमिली को पुनर्जीवित किया था: कहा, ‘वो हमारे खानदान की पहली फीमेल स्टार हैं, उनकी वजह से मेरी फिल्मों में राह आसान हुई थी’

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करीना कपूर ने कपूर खानदान की महिलाओं के फिल्मों में काम करने के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि उनकी बहन करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में कपूर परिवार के नाम को पुनर्जीवित किया था। करीना के मुताबिक, करिश्मा ने हिम्मत दिखाई और उन्हीं की वजह से कपूर खानदान की महिलाएं दोबारा फिल्मों में काम कर पाईं।

दरअसल, ऐसा माना जाता है कि राज कपूर ये नहीं चाहते थे कि उनके खानदान की महिलाएं फिल्मों में काम करें। इसी वजह से शादी के बाद बबीता और नीतू कपूर ने भी कपूर खानदान की बहू बनने के बाद फिल्में छोड़ दी थीं।

पिता ने करिश्मा को कहा था-अपनी जगह खुद बनानी पड़ेगी

द वीक से बातचीत में करीना ने कहा कि जब करिश्मा ने फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई तो कई फैमिली मेंबर्स ने उनका सपोर्ट किया। खासकर मां बबीता ने उनसे कहा कि मैं चाहती हूं कि तुम जो करना चाहती हो, वो काम करो। पापा रणधीर कपूर जो हमेशा ये सोचते थे कि लोग क्या सोचेंगे, उन्होंने भी उस वक्त करिश्मा को सपोर्ट करते हुए कहा कि अगर तुम फिल्मों में काम करना चाहती हो तो करो लेकिन तुम्हें अपने आप मौके तलाशने होंगे क्योंकि मैं तुम्हारी किसी भी तरह से मदद नहीं करूंगा।

करीना ने आगे कहा, ‘पापा ने करिश्मा को साफ कह दिया था कि कपूर खानदान से होने का मतलब ये नहीं है कि उन्हें फिल्मों में सक्सेस मिल जाएगी और तुम बड़ी स्टार बन जाओगी। तुम अपने दम पर मौके पाओ और आगे बढ़ो।’

करिश्मा को कपूर खानदान की पहली महिला स्टार कहा

करीना ने आगे करिश्मा की तारीफ करते हुए उन्हें कपूर फैमिली की पहली फीमेल स्टार बताया। उन्होंने कहा, ‘दादा जी (राज कपूर) का निधन हो चुका था, पापा (रणधीर कपूर) ने केवल एक फिल्म बनाई थी ‘हिना’, चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) बड़े स्टार थे लेकिन उनके अलावा 90 के दशक में कोई इतना एक्टिव नहीं था, तो करिश्मा ही कपूर फैमिली की पहली बड़ी फीमेल स्टार और सेंसेशन थीं। सही मायनों में उन्होंने ही कपूर फैमिली को फिल्मों में पुनर्जीवित किया था। करीना ने ये भी कहा कि करिश्मा के फिल्मों में काम करने के बाद उनका फिल्मों में जगह बनाना आसान हो गया था क्योंकि सब करिश्मा की बहन को फिल्मों में देखना चाहते थे।’

फिल्म 'प्रेम कैदी' में करिश्मा और एक्टर हरीश।

फिल्म ‘प्रेम कैदी’ में करिश्मा और एक्टर हरीश।

करिश्मा ने ‘प्रेम कैदी’ से किया था डेब्यू

करिश्मा का जन्म 25 जून 1974 को कपूर खानदान में हुआ, जिनकी 5 पीढ़ियां फिल्मों में एक्टिव रहीं। 16 साल की उम्र में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से डेब्यू करने वाली करिश्मा कुल 62 फिल्मों का हिस्सा रही हैं, जिनमें दिल तो पागल है, राजा हिंदुस्तानी, अंदाज अपना अपना जैसी फिल्में शामिल हैं।

90 के दशक की उनका नाम टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल था। करिश्मा नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड की विनर भी रहीं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *